scorecardresearch
 

School Shutdown: महाराष्‍ट्र में कोरोना तेज, पुणे में 28 फरवरी तक स्‍कूल-कॉलेज फिर बंद

Schools Shutdown: पुणे में कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके कारण सरकार ने नए सिरे से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. अधिकारियों ने कहा है कि लोगों को किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए पुलिस की अनुमति लेनी होगी.

Advertisement
X
Schools Closed (Representational Image)
Schools Closed (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुणे में जनवरी 2021 में स्‍कूल और कॉलेज खोले गए थे
  • ग्रामीण हिस्सों में नवंबर में ही स्‍कूल खुल गए थे

School Shutdown: शहर में COVID-19 के बढ़ते मामलों के चलते पुणे में सोमवार यानी 22 फरवरी से सभी स्कूल और कॉलेज 28 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं. सभी शैक्षणिक संस्थान पूरे एक सप्‍ताह के लिए बंद रहेंगे. छात्रों को ऑनलाइन क्‍लासेज की मदद से पढ़ाई जारी रखनी होगी.

Advertisement

पुणे संभागीय आयुक्त ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की. रिपोर्ट के अनुसार, इलाके में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा जिसके दौरान लोगों को केवल आवश्यक सेवाओं के लिए यात्रा करने की अनुमति होगी.

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अजीत पवार ने इलाके में Covid-19 की स्थिति की जानकारी लेने के लिए बैठक आयोजित की थी. उन्होंने अधिकारियों से वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा.

पुणे में कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके कारण सरकार ने जनता पर नए सिरे से अंकुश लगाने की घोषणा की है. अधिकारियों ने कहा है कि लोगों को किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए पुलिस की अनुमति लेनी होगी.

Advertisement

पुणे ने लंबे समय के बाद जनवरी 2021 में स्‍कूल और कॉलेज खोल दिए गए थे. पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने शिक्षकों और स्कूल के कर्मचारियों को स्कूल में आने से पहले RT-PCR टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे. शहर के ग्रामीण हिस्सों में शैक्षणिक संस्थानों को नवंबर में ही फिर से खोल दिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement