scorecardresearch
 

School Reopen: बच्‍चों के साथ 02 अगस्‍त से खुलेंगे कक्षा 10-12 के स्‍कूल, इस राज्‍य ने लिया फैसला

School Reopen: अभी केवल कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता पर स्‍कूल खोले जा रहे हैं. सोशल डिस्‍टेंसिंग को ध्‍यान में रखते हुए इस दिन में केवल 50 प्रतिशत छात्रों को ही स्‍कूल बुलाया जा सकेगा.

Advertisement
X
School Reopen:
School Reopen:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केवल हायर क्‍लासेज के लिए स्‍कूल खुलेंगे
  • एक दिन में आधे बच्‍चे ही स्‍कूल आ सकेंगे

School Reopen: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य भर में Covid-19 मामलों में आ रही कमी को ध्यान में रखते हुए 02 अगस्त से कक्षा 10 से 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. स्‍कूल कई फेज़ में पूरी तरह खोले जाएंगे. अभी केवल कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता पर स्‍कूल खोले जा रहे हैं. सोशल डिस्‍टेंसिंग को ध्‍यान में रखते हुए एक दिन में केवल 50 प्रतिशत छात्रों को ही स्‍कूल बुलाया जा सकेगा.

Advertisement

राज्‍य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया. इस साल मार्च में कोरोनावायरस की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से राज्य में कॉलेज और स्कूल बंद कर दिए गए थे. बयान में कहा गया है, "Covid-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों के लिए फिजिकल क्‍लासेज़ 02 अगस्त से 50 प्रतिशत दैनिक उपस्थिति के साथ शुरू की जाएंगी."

ऑफलाइन क्‍लासेज़ को अभी अनिवार्य नहीं किया गया है. छात्र अल्‍टरनेट दिनों में ऑफलाइन क्‍लासेज़ में भाग लेंगे, जबकि सभी स्ट्रीम के लिए ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. छात्रों को स्‍कूल आने के लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति जरूरी होगी. महामारी की स्थिति नियंत्रण में रहने पर अन्‍य क्‍लासेज़ के लिए भी स्‍कूल शुरू करने पर विचार किया जाएगा. इसकी घोषणा जल्‍द की जा सकती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement