Rajasthan Schools Reopen: राजस्थान सरकार ने एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है. जबकि 10 फरवरी से 6ठीं से 9वीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोला जाएगा. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने राज्य में घटते कोरोना मामलों को देखते हुए शुक्रवार को यह ऐलान किया है. हालांकि, स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई (Online Class) का विकल्प जारी रखना होगा.
राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Rajasthan Govt) ने शुक्रवार को कोरोना की नई गाइडलाइंस (Covid Guidelines) जारी कर दी हैं. जिसमें एक तरफ जहां स्कूलों को खोलने का ऐलान किया गया वहीं, वीकेंड कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि कोविड के कारण स्कूलों के बंद होने से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास प्रभावित हो रहा है. ऐसे में नगरीय क्षेत्रों के स्कूलों में एक फरवरी से कक्षा 10 से 12 तक तथा 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक की शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने का फैसला लिया गया है.
कोविड के कारण स्कूलों के बंद होने से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास प्रभावित हो रहा है। ऐसे में नगरीय क्षेत्रों के स्कूलों में एक फरवरी से कक्षा 10 से 12 तक तथा 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक की शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 28, 2022
बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक, स्टूडेंट्स को माता पिता/ अभिभावक की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल में एंट्री दी जाएगी. वहीं, वीकेंड कर्फ्यू समाप्त करने, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रात 10 बजे तक खोले जाने सहित अन्य प्रतिबंधों में छूट देने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार भी एक फरवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल खोलने का ऐलान कर चुकी है. राज्य शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि कक्षा 10, 11 और 12 के छात्रों को 01 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाओं के लिए अपने स्कूलों में जाने की अनुमति होगी.