BBC Documentary: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री इंडिया- द मोदी क्वेश्चन पर अब हैदराबाद में विवाद है. वहां यूनिवर्सिटी कैंपस में इसके विरोध में अब 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी की स्क्रीनिंग की गई. इससे पहले बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर दिल्ली, पंजाब, कोलकाता और केरल में हंगामा हुआ था.
पुलिस की तैनाती के बीच हुई 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग
दरअसल, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) विंग के छात्रों ने कुछ दिन पहले हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई थी. इसपर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अधिकारियों के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी. अब एबीवीपी ने हैदराबाद कैंपस विश्वविद्यालय में 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी की स्क्रीनिंग की है. 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग के समय कैंपस में पुलिस भी तैनात रही. गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री इंडिया के सामने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग हुई.
AISA की विरोध प्रदर्शन की तैयारी
केरल में भी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर विवाद
इससे पहले केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने तिरुवनंतपुरम के शांघुमुगम समुद्र तट पर इसकी स्क्रीनिंग करने की बात कही थी. कांग्रेस और सीपीआई की यूथ विंग ने डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग की थी. जानकारी के मुताबिक इसका विरोध करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी.
जेएनयू में रद्द हुई थी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग
बता दें कि पिछले दिनों जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई थी. हालांकि इस दौरान जेएनयू में इंटरनेट बैन कर दिया गया था. इसके अलावा कैंपस की बिजली भी काट दी गई थी. ऐसा दावा किया गया कि कुछ छात्रों ने स्क्रीनिंग में शामिल स्टूडेंट्स पर पथराव भी किया. विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को रद्द कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि ऐसे किसी आयोजन की स्वीकृति नहीं ली गई थी और इस तरह की 'अनधिकृत गतिविधि' यूनिवर्सिटी परिसर की शांति और सद्भाव को बिगाड़ सकती है.
जामिया में टली थी स्क्रीनिंग
वहीं जामिया में भी बढ़ते विवाद के बीच डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग टाली गई है. जामिया के गेट नंबर 7 पर, जहां SFI और फ्रेटरनिटी मूवमेंट के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू किया था, वहां CRPF के और जवानों को तैनात किया गया है. सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य को जगह से हटा दिया गया.