scorecardresearch
 

Shah Rukh Khan Scholarship: क्या है शाहरुख खान स्कॉलरशिप, कौन उठा सकता है फायदा? यहां जानें

Shah Rukh Khan La Trobe University PhD Scholarship: ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) की ओर से शाहरुख खान स्कॉलरशिप (Shah Rukh Khan Scholarship) 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 है.

Advertisement
X
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फाइल फोटो
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फाइल फोटो

Shah Rukh Khan Scholarship: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के नाम से स्कॉलरशिप के ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ला ट्रोब यूनिवर्सिटी और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) की ओर से शाहरुख खान स्कॉलरशिप (Shah Rukh Khan Scholarship) 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 है. योग्य छात्र ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट latrobe.edu.au पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके आवेदन 18 अगस्त से शुरू हो चुके हैं.

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IIFM) और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के साथ हाथ मिलाया है, ताकि ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप फिर से शुरू की जा सके. 2019 में फेस्टिवल में पहली स्कॉलरशिप की घोषणा की गई थी जहां शाहरुख चीफ गेस्ट थे. उन्होंने इस प्रोग्राम को फिर से शुरू करने के लिए विशेष रूप से ला ट्रोब यूनिवर्सिटी का दौरा किया. ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यह उनकी सबसे ज्यादा एप्लीकेशन प्राप्त करने वाली स्कॉलरशिप है, जिसके लिए अब तक 800 से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

कौन कर सकता है आवेदन?
ला ट्रोब विश्वविद्यालय में शाहरुख खान की छात्रवृत्ति (Shah Rukh Khan's scholarship) के चयन के लिए टॉप क्राइटेरिया यह है कि उम्मीदवार को एक महिला भारतीय नागरिक होना चाहिए जो भारत में रह रही हो और पिछले 10 सालों के अंदर मास्टर ऑफ रिसर्च की डिग्री पूरी कर ली हो. चयनित छात्र को चार साल तक PhD रिसर्च ला ट्रोब यूनिवर्सिटी फुल-फीस रिसर्च स्कॉलरशिप मिलेगी.

Advertisement

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट latrobe.edu.au पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर Scholarships के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां Shah Rukh Khan La Trobe University PhD Scholarship लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

 

Advertisement
Advertisement