SSC GD Constable Application Status 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) सेंट्रल रीजन (CR) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 (SSC GD Constable Exam 2021) का एप्लिकेशन स्टेटस लिंक एक्टिव कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह ssc-cr.org पर जाकर चेक कर सकते है कि उनका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं.
SSC GD परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. जल्द इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर आने की उम्मीद है. उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अपनी परीक्षा की तारीख, समय और केंद्र कि जांच कर सकते हैं.
इस परीक्षा के माध्यम से SSC रिक्त 25271 पदों पर भर्ती करेगा. इसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), असम राइफल्स , सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) शामिल हैं.
ऐसे चेक करें अपना एप्लिकेशन स्टेटस -