scorecardresearch
 

SSC दफ्तर के बाहर सैकड़ों परीक्षार्थी धरने पर बैठे, भारी पुलिस बल तैनात

दिल्ली एनसीआर में 15 फरवरी को अलग-अलग सेंटर्स पर SSC 'स्टेनोग्राफर ग्रेड C'  आयोजित हुआ था. परीक्षार्थियों का आरोप है कि इस दौरान प्रबंधन बेहद खराब था, ऑडियो की प्रॉब्लम भी थी. इसके अलावा इनविजिलेटर्स भी परीक्षार्थियों को ठीक तरीके से गाईड नहीं कर रहे थे.

Advertisement
X
SSS examinees protest
SSS examinees protest

15 फरवरी को SSC 'स्टेनोग्राफर ग्रेड C' की परीक्षा आयोजित हुई थी. इसको लेकर एक बड़ा विवाद सामने आ रहा है. सैंकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी लोधी रोड में SSC दफ़्तर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. इन परीक्षार्थियों ने एग्जाम के दौरान खराब मैनेजमेंट के साथ-साथ भारी नकल होने का भी आरोप लगाया है.  परीक्षार्थियों ने दोबारा से इस परीक्षा को आयोजित कराने की मांग की है. फिलहाल, स्थिति को देखते हुए SSC दफ़्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 
 

Advertisement

इनविजिलेटर पर भी लगाया आरोप
दिल्ली एनसीआर में 15 फरवरी को अलग-अलग सेंटर्स पर SSC 'स्टेनोग्राफर ग्रेड C'  आयोजित हुआ था. परीक्षार्थियों का आरोप है कि इस दौरान प्रबंधन बेहद खराब था, ऑडियो की प्रॉब्लम भी थी. इसके अलावा इनविजिलेटर्स भी परीक्षार्थियों को ठीक तरीके से गाईड नहीं कर रहे थे. परीक्षार्थियों के मुताबिक एग्जाम दौरान भारी नकल भी देखने को मिला.

सुबह से SSC दफ़्तर के बाहर धरने पर बैठे हैं परीक्षार्थी

परीक्षार्थियों का कहना है कि वे सुबह से लोधी रोड पर SSC दफ़्तर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. अभी तक किसी ने हमारी बात नहीं सुनी है. मिलने तक से मना कर दिया गया है. हमें अंदर जाने की भी अनुमति नहीं दी गई है. हम शांति से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. हमारी मांग है कि इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित किया जाए.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement