15 फरवरी को SSC 'स्टेनोग्राफर ग्रेड C' की परीक्षा आयोजित हुई थी. इसको लेकर एक बड़ा विवाद सामने आ रहा है. सैंकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी लोधी रोड में SSC दफ़्तर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. इन परीक्षार्थियों ने एग्जाम के दौरान खराब मैनेजमेंट के साथ-साथ भारी नकल होने का भी आरोप लगाया है. परीक्षार्थियों ने दोबारा से इस परीक्षा को आयोजित कराने की मांग की है. फिलहाल, स्थिति को देखते हुए SSC दफ़्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इनविजिलेटर पर भी लगाया आरोप
दिल्ली एनसीआर में 15 फरवरी को अलग-अलग सेंटर्स पर SSC 'स्टेनोग्राफर ग्रेड C' आयोजित हुआ था. परीक्षार्थियों का आरोप है कि इस दौरान प्रबंधन बेहद खराब था, ऑडियो की प्रॉब्लम भी थी. इसके अलावा इनविजिलेटर्स भी परीक्षार्थियों को ठीक तरीके से गाईड नहीं कर रहे थे. परीक्षार्थियों के मुताबिक एग्जाम दौरान भारी नकल भी देखने को मिला.
परीक्षार्थियों का कहना है कि वे सुबह से लोधी रोड पर SSC दफ़्तर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. अभी तक किसी ने हमारी बात नहीं सुनी है. मिलने तक से मना कर दिया गया है. हमें अंदर जाने की भी अनुमति नहीं दी गई है. हम शांति से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. हमारी मांग है कि इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित किया जाए.