scorecardresearch
 

SSC CGL एग्जाम से पहले आयोग की कड़ी चेतावनी, ये गलती की तो भूल जाइये सरकारी नौकरी!

एसएससी ने नोटिस में कहा कि आयोग ने बार-बार उम्मीदवारों और अन्य हितधारकों के ध्यान में लाया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप में परीक्षा सामग्री के साथ, पब्लिश करने की कोशिश, छेड़छाड़ करके शेयर करने आदि मामलों में पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टीयर-I से पहले नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी है. आयोग ने सोशल मीडिया पर परीक्षा से संबंधित गलत जानकारी शेयर करने वाले लोगों को खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. आयोग ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया प्लेटफोर्ट्स एक्स, यूट्यूब और फेसबुक पर बहुत सारे ऐसे लोगों के बारे पता चला है कि जो परीक्षा से संबंधित जानकारी शेयर करते हैं. ऐसे में परीक्षा के दौरान अनुचितत साधनों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की करेंगे.

Advertisement

नहीं कर पाएंगे सरकारी नौकरी
आयोग ने नोटिस जारी कर कहा कि परीक्षा के दौरान अवैध या प्रतिबंधित चीजों का सहारा लेना गंभीर कदाचार (मिसकंडक्ट) माना जाएगा. ऐसे कैंडिडेट्स को परीक्षा में बैठने से रोका जाएगा. इसके अलावा उन्हें अयोग्य भी घोषित कर दिया जाएगा. आयोग ने निर्देश दिया है कि परीक्षा सामाग्री (प्रश्न पत्र) को पब्लिश, दोबारा बनाना या अनाधिकृत रखना, एक गंभीर अपराध है जिससे ऐसे लोगों पर काननी कार्रवाई हो सकती है.

आयोग ने कड़े शब्दों में दी चेतावनी

एसएससी नोटिस में कहा गया है, "आयोग ने बार-बार उम्मीदवारों और अन्य हितधारकों के ध्यान में लाया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप में परीक्षा सामग्री का पकड़े जाने, पब्लिश करने, फिर से तैयार करने, छेड़छाड़ करके शेयर करने आदि मामलों में पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई होगी. चाहे वह पूरी तरह से हो या आंशिक रूप से या किसी भी माध्यम से, जैसे मौखिक या लिखित रूप से शामिल हो. इलेक्ट्रॉनिक या मैकेनिकल या परीक्षा केंद्र में दिए गए रॉ पेपर को ले जाना या परीक्षा सामग्री के अनधिकृत कब्जे में पाया जाना गंभीर कदाचार माना जाएगा और उसे परीक्षा से वंचित/अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा." 

Advertisement

SSC Notice PDF देखें

SSC CGL और SSC CHSL एग्जाम जल्द

आयोग ने आगे कहा कि अगर जरूरत लगी तो ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को दी जाएगी. बता दें कि आयोग वर्तमान में एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा आयोजित कर रहा है जो 26 सितंबर, 2024 को समाप्त होगी. इसके अलावा आने वाले महीनों में SSC CHSL टीयर-II एग्जाम भी आयोजित किया जाएगा. टीयर-II के लिए 41 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement