scorecardresearch
 

Covid19: दिल्‍ली के कॉलेज में भी कोरोना विस्‍फोट, आइसोलेट किया गया कैंपस

Covid19: कोरोना महामारी के चलते लगभग एक साल तक बंद रहने के बाद, सेंट स्टीफन कॉलेज ने फाइनल ईयर के छात्रों को छोटे-छोटे बैचेज़ में ऑफलाइन क्‍लासेज़ के लिए कैंपस आने की अनुमति दी थी.

Advertisement
X
Covid19 (Representational Image)
Covid19 (Representational Image)

Covid19: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों को बंद किया जा रहा है. दिल्‍ली के ही सेंट स्टीफन कॉलेज में हुए कोरोना टेस्‍ट में एक साथ 13 स्‍टूडेंट्स और 2 स्‍टाफ संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद कैंपस में ताला लग गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों को शुक्रवार को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने Covid19 प्रोटोकॉल लागू करने और कैंपस को बंद करने का निर्णय लिया है.

Advertisement

कोरोना महामारी के चलते लगभग एक साल तक बंद रहने के बाद, सेंट स्टीफन कॉलेज ने फाइनल ईयर के छात्रों को छोटे-छोटे बैचेज़ में ऑफलाइन क्‍लासेज़ के लिए कैंपस आने की अनुमति दी थी. इस दौरान जरूरी कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल लागू थे और सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे थे. इसके बावजूद एक साथ इतने मामले सामने आना चिंता का विषय है जिसके चलते कैंपस अब दोबारा बंद है.

दिल्‍ली में अभी नॉन कंटेनमेंट ज़ोन में हॉयर एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स को खुलने की आजादी है मगर जूनियर स्‍कूल पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. शिक्षामंत्री ने नए एजुकेशनल सेशन के लिए ऑफलाइन क्‍लासेज़ पर प्रतिबंध लगा दिया है. दिल्ली में स्कूल 9 से 12 वीं कक्षा के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे. कक्षा 9 से 12 के छात्रों को अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए जरूरत पड़ने पर स्‍कूल जाने की अनुमति है.

Advertisement
Advertisement