पुलिस चौकी के सामने गांजा बेचा जा रहा है लेकिन पुलिस क्यों नहीं पकड़ पाती? जब एक यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट गांजा के डीलर को ट्रेक कर सकता है तो पुलिस क्यों नहीं कर पाती? अधिकारियों के सामने ही ऐसे सवाल पूछकर एक स्टूडेंट ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामला हरियाणा के अशोका यूनिवर्सिटी का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स स्टूडेंट की तारीफ कर रहे हैं.
स्टेज पर खड़े रहे पुलिस अधिकारी, बेधड़क सवाल पूछता रहा स्टूडेंट
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में बनी अशोका यूनिवर्सिटी में हरियाणा पुलिस ने नशे पर रोकथाम को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस के अलावा चार यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान सोनीपत के बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने अधिकारियों के सामने ही पुलिस से कई सवाल किए. छात्र अपनी सीट पर खड़ा होकर सवाल कर रहा है और स्टेज पर पुलिस के एक बड़े अधिकारी खड़े हैं.
स्टूडेंट ने कहा- पुलिस चौकी के पास ही गांजा बिकता है!
वीडियो में छात्र कहता हुआ नजर आ रहा है कि यूनिवर्सिटी नशे का सबसे बड़ा एपिसेंटर है, आज के वक्त में गांजा मिलना, या नशे से जुड़ी कोई सामग्री मिलना, टॉफी-चॉकलेट जितना आसान हो गया है. स्टूडेंट ने आगे कहा, 'सर अगर फर्स्ट ईयर या सेकंड ईयर का बच्चा गांजे के डीलर को पकड़ सकता है, तो पुलिस क्यों नहीं कर पाती? कॉलेज के सामने पुलिस चौकी के पास ही गांजा बिकता है क्या उन्हें नहीं लगता कि ये पुलिस की नाकामी है?
तालियों से गूंजा ऑडिटोरियम
नशे को लेकर पुलिस से बेधड़क होकर सवाल पूछने के बाद कॉलेज का ऑडिटोरियम वहां मौजूद छात्रों ने ताली बजाकर उसका समर्थन किया. हालांकि, वीडियो में पुलिस अफसर के जवाब को दिखाया नहीं गया है. स्टूडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. कुछ यूजर्स स्टूडेंट के हौसले की तुलना किसी फिल्मी हीरो से भी करते नजर आए.
नारकोटिक्स ब्यूरो के डीएसपी का बयान
इस वीडियो के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो के डीएसपी सतीश गौतम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के आला अधिकारी को इस मामले के बारे में बता दिया गया है, पुलिस अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं और नशा बेचने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.