अहमदाबाद के बहुप्रतिष्ठित एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र का शव बरामद हुआ है. मृतक छात्र एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र के गले और हाथ में ब्लेड के निशान पाए गए हैं. गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस ने हत्या या आत्महत्या की दिशा में जांच शुरू कर दी है.
20 साल का था मृतक छात्र
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय मृतक छात्र उर्वीन एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज में केमिकल इंजीनियरिंग के हॉस्टल में कमरा नंबर 475 में रहता था. मृतक का दोस्त जब सुबह कमरे में पहुंचा तो कमरा बंद देखकर उसे आशंका हुई. जिसके बाद कमरा खोला गया तो उसमें खून से लथपथ हालत में शव देखा, इसके तुरंत बाद छात्र से कॉलेज प्रशासन को सूचित किया और मौके पर पुलिस को बुलाया गया.
छात्र के गले और हाथ पर दिखे ब्लेड के निशान
पुलिस की तरफ से डीसीपी जोन 1 हिमांशु वर्मा ने कहा कि सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर एलडी इंजीनियरिंग के प्रोफ़ेसर की तरफ से छात्र की लाश को लेकर कॉल आया था. छात्र कच्छ के मांडवी का रहने वाला था. परिवार को जानकारी दी है. उनसे भी पूछताछ करेंगे. छात्र के गले और हाथ पर ब्लेड के निशान थे और स्पॉट से ब्लेड मिला भी है.
सेमेस्टर की परीक्षा में पकड़ा गया था छात्र का मोबाइल फोन
शव को पैनल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आत्महत्या की पुष्टि करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. हिमांशु वर्मा ने कहा, अभी स्पष्ट तौर पर कुछ कहना मुश्किल है लेकिन हासिल हुई प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, एक हप्ते पहले ही छात्र की सेमेस्टर 4 की परीक्षा खत्म हुई थी. हो सकता है छात्र किसी मानसिक दबाव में रहा हो और छात्र ने आत्महत्या की हो ऐसा लग रहा है. मृतक छात्र के साथ रहने और पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि, उर्वीन सेमेस्टर 4 की परीक्षा में मोबाइल के साथ पकड़ा गया था. जिसके बाद से वो अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहता था. हालांकि इस दिशा में पुलिस ने जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच शुरू की है.