scorecardresearch
 

फिजिक्स वाला की लाइव क्लास में स्टूडेंट ने टीचर पर जड़ी चप्पल, झड़प का वीड‍ियो वायरल

सोशल मीडिया पर फिजिक्स वाला के एक टीचर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक छात्र ने लाइव क्लास में टीचर को चप्पल और थप्पड़ मारे. इस वीड‍ियो को बहुत तेजी से शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट
वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

Physics Wallah Teacher Beaten In Live Class: फिजिक्स वाला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. इस बार वजह है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फिजिक्स वाला के एक टीचर की पिटाई का वीडियो जिसमें एक छात्र अपने ही क्लास के टीचर पर पिटाई कर रहा है. चूंकि ये वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग पर था इसलिए कई छात्रों ने इसे रिकॉर्ड किया. वहीं जो वीडियो वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है यह उस छात्र द्वारा रिकॉर्ड किया गया था जो लाइव स्ट्रीम में रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसने उस लड़ाई को सामने से देखा. 

Advertisement

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि टीचर बहुत शांति से क्लास में पढ़ा रहा है. अचानक एक छात्र उस पर हमला कर देता है. देखते ही देखते वो बेरहमी से चप्पल और थप्पड़ से टीचर को पीटने लगता है. इस झगड़े के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्व‍िटर) पर घर के कलेश नाम के पेज द्वारा शेयर किया गया है. इसे अपलोड होने के बाद से 723K से अधिक बार देखा जा चुका है. इसमें दोनों एक-दूसरे को पीटते दिखते हैं. इस वीडियो पर कई लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि आख‍िर ऐसा हुआ क्या है. पूरा मैटर बताइए. 

इससे पहले ये था फिजिक्स वाला विवाद 
फिजिक्स वाला इससे पहले भी विवादों में रह चुका है. इससे पहले, फिजिक्स वाला के जाने माने शिक्षक, तरुण कुमार, मनीष दुबे और सर्वेश दीक्षित ने कंपनी के फाउंडर अलख पांडे के साथ मतभेद होने का दावा करते हुए इसका मंच छोड़ दिया था. अपने वीडियो में, कुमार, दुबे और दीक्षित ने दावा किया था कि फिजिक्स वाला के शिक्षक पंकज सिजैर्या ने उनके खिलाफ रिश्वत लेने के बेतुके आरोप लगाए हैं. साथ ही यह भी कहा था कि फिजिक्स वाला का माहौल अब छात्रों के लिए अनुकूल नहीं है. इतना ही नहीं एक वीडियो में तो तीनों टीचर फूट-फूट कर रो रहे थे. टीचर्स को स्टूडेंट्स समेत कई लोगों ने साथ दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement