scorecardresearch
 

ना रोजी की चिंता, न दुनिया की टेंशन... फिर क्यों बढ़ रहा बच्चों का सुसाइड रेट? एक्सपर्ट्स से जानिए

Student Suicide Issue: एक स्टडी से पता चला है कि भारत में आत्महत्या की दर 15-29 वर्ष आयु वर्ग (प्रति 100,000 जनसंख्या पर 38) में सबसे ज्यादा थी, इसके बाद 30-44 वर्ष समूह (प्रति 100,000 जनसंख्या पर 34) थी. 2022 में भारत में 13,000 से अधिक स्टूडेंट्स सुसाइड किया है. आत्महत्या से होने वाली सभी मौतों में 7.6% छात्र थे.

Advertisement
X
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में 18 वर्ष से कम उम्र के 10,295 बच्चों ने आत्महत्या की है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में 18 वर्ष से कम उम्र के 10,295 बच्चों ने आत्महत्या की है.

Student Suicide Issue:आत्महत्या दुनिया भर में युवाओं की मृत्यु के टॉप थ्री कारणों में से एक है. WHO के अनुसार, हर साल लगभग दस लाख लोग आत्महत्या से मरते हैं और 20 गुना अधिक लोग सुसाइड अटेंप्ट करते हैं. वैश्विक मृत्यु दर प्रति 100,000 पर 16 है या हर 40 सेकंड में एक मौत और औसतन हर 3 सेकंड में एक सुसाइड अटेंप्ट होता है. सुसाइड रेट को प्रति एक लाख जनसंख्या पर 'जानबूझकर खुद को नुकसान पहुंचाने से होने वाली मौतों' की संख्या के रूप में देखा जाता है. 2011 तक उपलब्ध विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के अनुसार, मालदीव में आत्महत्या की दर 0.7/100,000 और बेलारूस में 63.3/100,000 सुसाइड रेट है. 2009 में रिपोर्ट की गई 10.6/100,000 की दर (डब्ल्यूएचओ आत्महत्या दर) के साथ भारत आत्महत्या की दरों के घटते क्रम में 43वें स्थान पर है.

Advertisement

चिंताजनक है बच्चों का सुसाइड रेट
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा भारत में आकस्मिक मृत्यु और आत्महत्या 2022 पर जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में भारत में 13,000 से अधिक छात्रों ने सुसाइड किया है. 2022 में आत्महत्या से होने वाली सभी मौतों में 7.6% छात्र थे. कुल मिलाकर, 2022 में 18 वर्ष से कम उम्र के 10,295 बच्चों ने आत्महत्या की है जिनमें लड़कों (4,616) की तुलना में लड़कियों (5,588) में आत्महत्या की संख्या थोड़ी अधिक थी. अगर क्लास वाइज बच्चों के सुसाइड परसेंटेज की बात करें तो आंकड़े और भी चौंकाने वाले हैं.

एजुकेशन स्टेटस सुसाइड रेट %
कक्षा 9 से 10 23.9%
कक्षा 6 से 8 18%
कक्षा 11 और 12 15.9%
प्राइमरी लेवल 14.5%
अशिक्षित 11.5%
ग्रेजुएट 5.2%
डिप्लोमा 1.6%
प्रोफेशनल्स 0.4%

पिछले कुछ वर्षों में भारत में आत्महत्या की दरों में वृद्धि हुई है, हालांकि आत्महत्या की दरों में वृद्धि और गिरावट दोनों की प्रवृत्तियां मौजूद रही हैं. एक स्टडी से पता चला है कि भारत में आत्महत्या की दर 15-29 वर्ष आयु वर्ग (प्रति 100,000 जनसंख्या पर 38) में सबसे ज्यादा थी, इसके बाद 30-44 वर्ष समूह (प्रति 100,000 जनसंख्या पर 34) थी. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी अगस्त 2022 के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में भारत में कुल 1.64 लाख आत्महत्याएं दर्ज की गईं. संख्याएं चौंकाने वाली हैं क्योंकि वे प्रति एक लाख जनसंख्या की तुलना में 6.1 मामलों की वृद्धि दर्शाती हैं. 2020 के आंकड़ों के अनुसार भारत में 2021 में आत्महत्या की दर 12 प्रति एक लाख जनसंख्या दर्ज की गई, जबकि 2020 में यह दर 11.3 प्रति एक लाख जनसंख्या थी.

Advertisement

खराब परविश बना खतरा
सलाहकार, मनोचिकित्सक और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ सत्यकांत त्रिवेदी ने aajtak.in इस इस गंभीर मुद्दे पर बात करते बताया कि आज के दौर में वर्किंग पेंरेंट्स में 'गिल्ट पेरेंटिंग' (ऐसे पेरेंट्स जो अपनी जिम्मेदारियों को लेकर झगड़ते हैं, एक-दूसरे की पेरेंटिग के तरीकों पर सवाल उठाते हैं और अपनी कमियों के कारण विफलता की भावनाओं का अनुभव करते हैं.) देखा जाता है, जो अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते. अपनी कमियों को भरने के लिए वीकेंड पर अपने बच्चों को मॉल या महंगे रेस्तरां में ले जाते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि यही भरपाई कभी-कभी महंगा साबित होता है. उन्होंने सलाह दी कि बच्चों को योजनाबद्ध तरीके से जीवन जीना सिखाया जाना चाहिए.

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोटा कोचिंग संस्थानों पर रोक लगाने के लिए साफ-साफ इनकार कर दिया था और मां-बाप पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था, 'राजस्थान के कोटा में छात्रों की बढ़ती आत्महत्याओं के लिए कोचिंग संस्थानों को दोषी ठहराना उचित नहीं है क्योंकि माता-पिता की उम्मीदें भी बच्चों को अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिए विवश कर रही हैं.'

बचा-कुचा काम सोशल मीडिया कर रहा है
अगर हाल के महीनों की आत्महत्याओं पर नजर डालने से पता चलता है कि पढ़ाई या परीक्षा का दबाव ही एकमात्र कारण नहीं था. त्योहारों के आस-पास या छुट्टियों के दौरान भी आत्महत्या की घटनाएं सामने आई हैं. मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा इस्तेमाल और परवरिश संबंधी खामियों के कारण बच्चे आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठा रहे हैं. विशेषज्ञ सत्यकांत त्रिवेदी बतातें कि छात्र आत्महत्या का दूसरा बड़ा कारण मीडिया भी है जो एक वर्ग द्वारा छात्र आत्महत्या के मामलों की वजह है. 

Advertisement

इसके अलावा, ऐसे कई मामलों में, स्कूल मैनेजमेंट या फैमिली इश्यू को तुरंत इस त्रासदी के लिए दोषी ठहराया जाता है. अगर भविष्य में इस समस्या से निपटना है तो सबसे पहले लाइफ स्किल मैनेजमेंट स्कूल के करिकुलम, फैमिली लेवल और सोसाइटी लेवल पर शामिल किया जाना चाहिए. हमें बच्चों को शुरू से ही छोटे-छोटे तनावों से निपटने के लिए ट्रेंड करना चाहिए ताकि उनमें तुरंत संतुष्टि की प्रवृत्ति विकसित न हो. उन्हें घर और बाहर की गतिविधियों में शामिल होना चाहिए."

कैसे निकलेगा हल?
उन्होंने आगे कहा, "घर पर बच्चे मिलकर समस्याओं को हल करना सीखते हैं जबकि बाहर वे खेलों में हार स्वीकार करना सीखते हैं और फिर जीतने के लिए तैयार होते हैं. ये चीजें बच्चों में विभिन्न गुण विकसित करती हैं. वे सीखते हैं कि जीवन के न केवल सुखद हिस्से हैं, बल्कि उन्हें अप्रिय स्थितियों से भी निपटना होगा. उन्हें सिखाया जाना चाहिए कि हर कोई उनसे सहमत नहीं होगा, कुछ लोग आलोचना भी कर सकते हैं. दूसरी ओर माता-पिता को बच्चे के व्यवहार में किसी भी बदलाव के प्रति सतर्क रहना चाहिए. उन्हें यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि क्या बच्चे के मन में कोई ऐसी बात नहीं चल रही जिससे वो बाहर नहीं निकल पा रहा, क्या ये पढ़ाई या किसी और चीज से जुड़ा है. उन्हें अपने बच्चों की बात सुननी चाहिए, उन्हें समय देना चाहिए और उनकी ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखनी चाहिए.

Advertisement

(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement