scorecardresearch
 

हरियाणा: 1 फरवरी से शुरू हुईं क्‍लासेज़, 10 फरवरी से परीक्षा, यूनिवर्सिटी गेट पर छात्रों का बवाल

Students Protest in Haryana: एक छात्र ने बताया कि एक फरवरी से कॉलेज व विश्वविद्यालय खुले हैं और 10 फरवरी से परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 10 दिन में वे तैयारी नहीं कर सकते इसलिए उनकी मांग है कि परीक्षाएं 20 फरवरी से करवाई जाएं. 

Advertisement
X
Haryana Student Protest:
Haryana Student Protest:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाइब्रिड एग्‍जाम है छात्रों की मांग
  • एग्‍जाम डेट बढ़ाने की भी है मांग

Students Protest in Haryana: नौजवान भारत सभा के बैनर तले छात्रों ने बुधवार को दूसरे दिन भी चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मेन गेट के सामने धरना दिया. मेन गेट को बंद करवा दिया गया. छात्रों ने मांगें पूरी नहीं होने पर 10 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं का बहिष्कार करने का भी फैसला लियाा है. विश्वविद्यालय के दोनों गेटों को बंद किया जाएगा और कालेज में भी छात्र गेट बंद करवाकर धरने देंगे. परीक्षाओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा. 

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन को पिछले शुक्रवार को ही ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही. विश्वविद्यालय के उपकुलपति भी आज कार्यालय में हैं लेकिन वे छात्रों की बात सुनने के लिए भी नहीं आ रहे. रोषित छात्रों ने जमकर नारेबाजी की.

नौजवान भारत सभा के सदस्य सुरेन्द्र कुमार ने मीडिया को बताया कि 01 फरवरी से कालेज व विश्वविद्यालय खुले हैं और 10 फरवरी से परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. लंबे समय से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित रही है. 10 दिन में वे तैयारी नहीं कर सकते इसलिए उनकी मांग है कि परीक्षाएं 20 फरवरी से करवाई जाएं. 

छात्रों की ये भी मांग है कि अगर पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में करवाई जाएं. 9 में से पांच प्रश्नों को हल करने का प्रावधान भी दिया जाए क्योंकि सिलेबस पूरा नहीं हुआ है. इन्हीं मांगों को लेकर धरना जारी है. अगर मांगे पूरी नहीं होती से 10 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement