scorecardresearch
 

ऑनलाइन OBE मोड में परीक्षा की मांग को लेकर BHU में छात्रों का प्रर्दशन, धरने पर बैठे सैकड़ों स्‍टूडेंट्स

Students Protest in BHU: सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने अपने कृषि विज्ञान संस्थान के बाहर ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम मोड पर परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है. छात्र छात्राओं ने अपने संस्थान के मेन गेट पर बैठकर और संस्थान का घेराव करके शांतिपूर्वक धरने की शुरुआत कर दी.

Advertisement
X
BHU Students Protest:
BHU Students Protest:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में हो चुका है प्रर्दशन
  • सोशल मीडिया भी छात्र उठा रहे हैं मांग

Students Protest in BHU: कोरोना काल के बाद उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई सामान्य तरीके से शुरू हो चुकी है और अब परीक्षा का दौर भी शुरू हो चुका है, लेकिन ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में परीक्षा को लेकर तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है.एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कृषि विज्ञान संस्थान में भी छात्र ऑनलाइन एग्‍जाम की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. 

Advertisement

सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने अपने कृषि विज्ञान संस्थान के बाहर ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम मोड पर परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है. छात्र छात्राओं ने अपने संस्थान के मेन गेट पर बैठकर और संस्थान का घेराव करके शांतिपूर्वक धरने की शुरुआत कर दी. स्‍टूडेंट्स इस जिद पर अड़े रहे कि जब तक उनकी परीक्षा ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम मोड पर कराने का निर्णय नहीं ले लिया जाता है तब तक उनका धरना जारी रहेगा. 

छात्र-छात्राओं की दलील थी कि उनकी पढ़ाई का ज्यादातर हिस्सा ऑनलाइन ही कराया गया है तो परीक्षा भी ऑनलाइन होनी चाहिए. हालांकि संस्थान के टीचर काफी देर तक नाराज छात्र छात्राओं को समझाने में जुटे रहे हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं ने उनकी एक नहीं सुनी और धरना जारी रखा है. वहीं, मौके पर पहुंचे BHU के चीफ प्रॉक्टर वीके कापरी ने कहा कि बच्चों के हित में जो भी फैसला होगा वह लिया जाएगा क्‍योंकि कोई भी संस्थान छात्रों के हित के लिए ही होता है. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले 04 अप्रैल को दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के छात्र भी ऑनलाइन एग्‍जाम की मांग को लेकर धरना दे चुके हैं. छात्रों ने नारेबाजी के साथ यूनिवर्सिटी प्रशासन से ऑनलाइन एग्‍जाम आयोजत करने की अपील की थी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी छात्र #Hybridmodeshouldbeachoice हैशटैग के साथ ऑफलाइन परीक्षाओं का विरोध कर रहे हैं और हाइब्रिड मोड (यानी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो का विकल्‍प) की मांग कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement