scorecardresearch
 

NEET UG 2021: नीट प्रवेश परीक्षा होगी स्थगित? सोशल मीडिया पर छात्र कर रहे ये मांग

NEET UG 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) नीट प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2021) आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी बीच छात्रों ने सोशल मीडिया पर मांग शुरू कर दी है कि परीक्षा को फिलहाल, अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर देना चाहिए.

Advertisement
X
NEET UG Exam 2021
NEET UG Exam 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सितंबर में आयोजित होगी नीट प्रवेश परीक्षा 2021
  • सोशल मीडिया पर उठी परीक्षा स्थगित करने की मांग

NEET UG 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) इस साल 12 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG 2021 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच छात्र सरकार से वर्तमान कोरोना की स्थिति को देखते हुए अक्टूबर तक प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह कर रहे हैं.

Advertisement


NEET UG 2021 प्रवेश परीक्षा को बाद की तारीख में स्थगित करने के प्रयास में छात्र #PostponeNEETUGSeptToOctober का उपयोग करके कमेंट पोस्ट कर रहे हैं, जो पिछले दो दिनों से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

छात्र NTA और केंद्र सरकार से NEET UG 2021 परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध कर रहे हैं. क्योंकि, उन्हें मेडिकल प्रवेश परीक्षा के बदले हुए पेपर पैटर्न के अनुसार अपने आवेदन पत्र जमा करने और तैयारी करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता है. NEET UG 2021 के नए पेपर पैटर्न के अनुसार, प्रश्न पत्र का एक सेक्शन अनिवार्य होगा और इसमें 35 प्रश्न होंगे, जबकि दूसरे में 15 प्रश्न होंगे, जिनमें से छात्रों को केवल 10 का उत्तर देना होगा. 

ट्विटर पर #PostponeNEETUGSeptToOctober का इस्तेमाल करते हुए लगातार छात्र सोशल मीडिया पर परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, कुछ छात्र जेईई मेन 2021 की तरह कई प्रयासों के लिए भी कह रहे हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement