BPSC Success Story Adarsh Kumar: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद सफल हुए उम्मीदवारों के संघर्ष और मेहनत की कहानी सामने आ रही हैं. उन्हीं में से एक सफलता की कहानी है औरंगाबाद में शिवगंज के रहने वाले आदर्श कुमार की. बीपीएससी की 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा पास करके आदर्श कुमार जज बने हैं. आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद उन्होंने कभी हौसला नहीं हारा और कड़ी मेहनत से अपने परिवार का मान बढ़ाया है. पिता ने ठेले पर अंडे बेचकर आदर्श समेत अपने बच्चों को पढ़ाया है.
अंडे का ठेला चलाते हैं पिता, बेटा बना जज
पिता ने ठेले पर अंडा बेचकर बेटे को पढ़ाया तो बेटे ने भी उनकी मेहनत का मान रखा. आदर्श कुमार ने अति पिछड़ा वर्ग (EBC) कैटेगरी में 120वीं मेरिट हासिल की है. बेटे ने बीपीएससी की 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर जज बना और अपने पिता को उनकी मेहनत का इनाम दिया.
मां ने भी कर्ज लेकर बच्चों को पढ़ाया
औरंगाबाद के शिवगंज के रहने वाले आदर्श कुमार के पिता विजय साव ठेले पर अंडा और ब्रेड बेचते हैं. इसी से अपने 7 सदस्यीय परिवार का भरण पोषण करते हैं. ऐसे में उनका पारिवारिक जीवन कितनी तंगी से गुजर रहा होगा सहज समझा जा सकता है. इसके बाद भी उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए हर संभव कोशिश की. अपनी तरफ से बच्चों की पढ़ाई में पैसों की वजह से कोई रुकावट नहीं आने दी. यहां तक कि उनकी पत्नी सुनैना ने भी सेल्फ हेल्प ग्रुप से कर्ज लेकर बच्चों की पढ़ाई में मदद की. हालांकि कर्ज लेने की बात उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से छिपाकर रखी और कभी भी बेटों को कर्ज के बारे में कुछ नहीं बताया.
माता-पिता से मिली मेहनत करने की प्रेरणा
आदर्श कहते हैं कि उनके माता-पिता उनके भगवान हैं और आज वो जो कुछ भी हैं उन्हीं की बदौलत हैं. उन्होंने कहा कि अपनी मां और पिता की मेहनत देखकर ही उसने उसी मेहनत और लगन से पढ़ाई की है, तभी यह सफलता उन्हें हाथ लगी है.
153 उम्मीदवार सफल घोषित हुए
बता दें कि बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए 463 उम्मीदवारों के लिए 12 नवंबर से 23 नवंबर 2024 तक इंटरव्यू राउंड आयोजित किया गया था. इस दौर के लिए कुल 458 उम्मीदवार उपस्थित हुए. मेन्स एग्जाम (लिखित) और इंटरव्यू में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के योग के आधार पर कंबाइंड मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. उपस्थित होने वाले कुल उम्मीदवारों में से 153 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं.
जो उम्मीदवार ज्यूडिकल सर्विस इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, वे अब बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. फाइनल रिजल्ट के साथ आयोग ने कट-ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं.