scorecardresearch
 

गर्मी का सितम शुरू! इस राज्य में बदली सभी स्कूलों की टाइमिंग, आंगनवाड़ी सेंटर्स को दिया ये निर्देश

बढ़ती गर्मी से निपटने के लिए ओडिशा सरकार ने फैसला किया है कि 2 अप्रैल से सभी स्कूल सुबह की कक्षाओं में बदल जाएंगे. साथ ही, आंगनवाड़ी केंद्र गर्मियों में सुबह 7 से 9 बजे तक काम करेंगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गर्मी का सितम शुरू हो गया है. आमतौर पर अप्रैल-मई में महसूस होने वाली लू ने समय से पहले दस्तक दे दी है. 2025 की जनवरी-फरवरी में भी सबसे गर्म दिन का सालों पुराना रिकॉर्ड टूटा था. बढ़ती गर्म को देखते हुए स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है. ओडिशा सरकार ने बढ़ती गर्मी के कारण 2 अप्रैल से सभी स्कूलों में सुबह की कक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है. सभी स्कूलों को मॉर्निंग शिफ्ट में चलाने के साथ ही ओडिशा सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्र भी सुबह 7 से 9 बजे तक चलाने का निर्देश दिया है.

Advertisement

बढ़ती गर्मी से निपटने के लिए ओडिशा सरकार ने फैसला किया है कि 2 अप्रैल से सभी स्कूल सुबह की कक्षाओं में बदल जाएंगे. साथ ही, आंगनवाड़ी केंद्र गर्मियों में सुबह 7 से 9 बजे तक काम करेंगे, आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने इसकी पुष्टि की है.

दरअसल, ओडिशा में स्कूली परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जो 27 मार्च को खत्म होने वाली हैं. संशोधित कार्यक्रम का उद्देश्य रिकॉर्ड तापमान के सामने छात्रों के स्वास्थ्य को बनाए रखना है. जिला कलेक्टरों को आवश्यक हीटवेव नियमों को लागू करने का अधिकार दिया गया है, जैसे कि पीने के पानी की सुविधा प्रदान करना और दिन के दौरान बिजली कटौती से बचना आदि.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में ओडिसा के बोलनगीर में सबसे अधिक तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मार्च से मई 2025 तक सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है, जो कृषि और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है. इन असामान्य तापमानों के पीछे जलवायु परिवर्तन एक प्रमुख कारण माना जा रहा है, जो वैश्विक तापमान में वृद्धि का संकेत देता है.

पीटीआई इनपुट के साथ
Live TV

Advertisement
Advertisement