Summer Vacation 2021: देश में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिकांश राज्यों ने अपने स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है और बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है. अब कई राज्य सरकारों ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं जिसके चलते स्कूल बंद रहने वाले हैं. गर्मी की छुट्टियां इस साल समय से पहले ही घोषित की जा रही हैं ताकि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके. देखें किन राज्यों में अभी घोषित की गई हैं समर वेकेशन.
दिल्ली में 09 जून तक हैं छुट्टियां
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने 20 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. छुट्टियां पहले 11 मई से 03 जून तक आयोजित की जानी थीं मगर स्कूलों को कोरोना हॉटस्पॉट बनने से बचाने के लिए छुट्टियां 20 अप्रैल से 09 जून तक के लिए घोषित कर दी गई हैं. इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज़ पर भी प्रतिबंध रहेगा.
हरियाणा में 31 मई तक हैं छुट्टियां
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने ट्विटर पर जानकारी जारी की है कि राज्य के सभी स्कूल गर्मी की छुट्टियों के लिए 22 अप्रैल से 31 मई तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने के बावजूद शिक्षकों को स्कूल आना पड़ रहा था. बच्चों के साथ साथ शिक्षकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी सरकार की जिम्मेदारी है, इसलिए स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां एडवांस में की गई हैं.
राजस्थान में 06 जून तक रहेंगे समर वेकेशन
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूलों में 22 अप्रैल से 06 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. हालांकि, उन्होंने इस दौरान शिक्षकों के अलर्ट मोड में रहने का कहा है क्योंकि शिक्षकों की आपातकालीन सेवा में ड्यूटी लगाई जा सकती है.
पश्चिम बंगाल में जून तक के लिए छुट्टियां
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए 19 अप्रैल को ही पूरे राज्य में गर्मी की छुट्टियां का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में जून तक के लिए गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल समय से पहले गर्मी की छुट्टियों का ऐलान करने वाला पहला राज्य था.