scorecardresearch
 

Summer Vacation 2021: इन राज्‍यों में गर्मी की छुट्टियां घोषित, जानें कब तक के लिए बंद हुए स्कूल

Summer Vacation 2021: कई राज्‍य सरकारों ने स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं जिसके चलते स्‍कूल बंद रहने वाले हैं. गर्मी की छुट्टियां इस साल समय से पहले ही घोषित की जा रही हैं ताकि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके. देखें किन राज्‍यों में अभी घोषित की गई हैं समर वेकेशन.

Advertisement
X
Summer Vacation 2021:
Summer Vacation 2021:

Summer Vacation 2021: देश में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अधिकांश राज्‍यों ने अपने स्‍कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है और बोर्ड परीक्षाओं को भी स्‍थगित कर दिया है. अब कई राज्‍य सरकारों ने स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं जिसके चलते स्‍कूल बंद रहने वाले हैं. गर्मी की छुट्टियां इस साल समय से पहले ही घोषित की जा रही हैं ताकि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके. देखें किन राज्‍यों में अभी घोषित की गई हैं समर वेकेशन.

Advertisement

दिल्‍ली में 09 जून तक हैं छुट्टियां
दिल्‍ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने 20 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. छुट्टियां पहले 11 मई से 03 जून तक आयोजित की जानी थीं मगर स्‍कूलों को कोरोना हॉटस्‍पॉट बनने से बचाने के लिए छुट्टियां 20 अप्रैल से 09 जून तक के लिए घोषित कर दी गई हैं. इस दौरान स्‍कूलों में ऑनलाइन क्‍लासेज़ पर भी प्रतिबंध रहेगा. 

हरियाणा में 31 मई तक हैं छुट्टियां
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने ट्विटर पर जानकारी जारी की है कि राज्‍य के सभी स्‍कूल गर्मी की छुट्टियों के लिए 22 अप्रैल से 31 मई तक बंद रहेंगे. उन्‍होंने कहा कि स्‍कूल बंद होने के बावजूद शिक्षकों को स्‍कूल आना पड़ रहा था. बच्‍चों के साथ साथ शिक्षकों के स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखना भी सरकार की जिम्‍मेदारी है, इसलिए स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियां एडवांस में की गई हैं.

Advertisement

राजस्‍थान में 06 जून तक रहेंगे समर वेकेशन
राज्‍य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्‍थान के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने निर्देश दिया है कि सभी स्‍कूलों में 22 अप्रैल से 06 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. हालांकि, उन्‍होंने इस दौरान शिक्षकों के अलर्ट मोड में रहने का कहा है क्‍योंकि शिक्षकों की आपातकालीन सेवा में ड्यूटी लगाई जा सकती है. 

पश्चिम बंगाल में जून तक के लिए छुट्टियां
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्‍य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए 19 अप्रैल को ही पूरे राज्‍य में गर्मी की छुट्टियां का ऐलान कर दिया था. उन्‍होंने कहा कि सभी स्‍कूलों में जून तक के लिए गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल समय से पहले गर्मी की छुट्टियों का ऐलान करने वाला पहला राज्‍य था. 

 

Advertisement
Advertisement