scorecardresearch
 

पिता सुप्रीम कोर्ट में खानसामा, बिटिया को छात्रवृत्ति देने के लिए अमेरिका की दो यूनिवर्सिटीज में होड़

सुप्रीम कोर्ट में पिता ने खानसामा हैं लेकिन बेटी की पढ़ाई पर कभी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. आज उनकी बेटी को अमेरिका के दो बड़े विश्वविद्यालयों ने स्कॉलरशिप ऑफर की हैं. बेटी की प्रतिभा और पिता के योगदान के लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने उन्हें सम्मानित किया है.

Advertisement
X
Supreme Court CJI
Supreme Court CJI

'आपके पास कुछ कर गुजरने का जुनून और जीवटता हो तो मंजिल पर पहुंचने के लिए आपको संसाधन और सुविधाएं मिलती चली जाती हैं...',यह वाक्य सुप्रीम कोर्ट में खानसामे की बेटी के लिए कहे हैं. इस बेटी ने आज पिता के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है.

Advertisement

अमेरिका के दो बड़े कॉलेज से स्कॉलरशिप का ऑफर

खानसामे की बेटी प्रज्ञा को स्कॉलरशिप देने के लिये आज अमेरिका के दो विश्वविद्यालयों के बीच होड़ मची है. प्रज्ञा को कानून और न्याय शास्त्र में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के लिये अमेरिका के दो विश्वविद्यालयों ने स्कॉलरशिप का ऑफर दिया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत खानसामे की बिटिया प्रज्ञा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

सुप्रीम कोर्ट में प्रज्ञा के लिए बजी तालियां

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन में एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें प्रज्ञा को उनकी उपलब्धि सम्मानित किया गया. उनके लिए सभी ने तालियां बजाईं. इसी बीच सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इसने साबित कर दिया है कि आपके पास कुछ कर गुजरने का जुनून और जीवटता हो तो मंजिल पर पहुंचाने के लिए आपको संसाधन और सुविधाएं मिलती चली जाती हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए कि संसाधनों के अभाव में किसी छात्र की प्रतिभा मंजिल तक ना पहुंच पाए. प्रज्ञा अब कानून और न्याय शास्त्र पढ़ने अमेरिका जाएंगी.

Advertisement

प्रज्ञा के पिता को सुप्रीम कोर्ट में किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान सीजेआई सहित कई जज और वकील मौजूद थे. तालियों की आवाज और सीजेआई की शुभकामनाएं सुन प्रज्ञा के आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने सभी से कहा कि वे सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करेंगी. सीजेआई ने प्रज्ञा के साथ-साथ उनके माता-पिता को सम्मान में शॉल भी पहनाई. आज प्रज्ञा के माता-पिता काफी खुश हैं, जिस कोर्ट में वह खाना बनाया करते हैं, उसी कोर्ट के मुख्य जज और सभी वकीलों ने आज उनके लिए तालियां बजाई हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement