कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने फिलहाल स्कूलों को खोलने का फैसला फिलहाल स्थगित कर दिया है. तमिलनाडु राज्य सरकार का कहना है कि फिलहाल स्कूलों को फिर से नहीं खोला जाएगा. बता दें कि राज्य सरकार ने पहले कहा था कि 9,10,11 और 12 के लिए स्कूलों को 16 नवंबर को फिर से खोला जाएगा.
राज्य सरकार ने अपने नए बयान में कहा है कि स्कूलों को फिर से खोलने की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. बता दें कि तमिलनाडु की राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी की खराब स्थिति के कारण राज्य में स्कूलों के फिर से खोलने का फैसला वापस लिया गया है. राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के बाद स्कूलों को फिर से खोलने की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
बता दें कि राज्य के अधिकांश माता-पिता महामारी के बीच में स्कूलों को फिर से खोलने के फैसले के खिलाफ थे. राज्य सरकार ने बहुत सारे मूल निकायों और संगठनों की आलोचना का सामना करने के बाद माता-पिता से सहमति लेकर ये फैसला लिया. राज्य के स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक 6 के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाने के बाद लिया गया था, जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकार अपने-अपने राज्यों में एसओपी के अनुसार स्कूलों को फिर से खोल सकते हैं.
स्कूलों को खोलने के लिए सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और निजी स्कूलों के माता-पिता और शिक्षकों के साथ सोमवार को एक बैठक आयोजित की थी. जिसके बाद स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया.
स्कूल खुले तो लागू होंगे ये नियम
फर्नीचर, स्टेशनरी, कैंटीन, लैब के साथ ही पूरा परिसर और क्लास रूम का रोज सैनिटाइजेशन होगा. एक क्लास में एक दिन 50 फीसदी बच्चे ही बैठेंगे. दूसरे दिन बाकी के बच्चों की पढ़ाई होगी. दो स्टूडेंट्स के बीच 6 फीट की दूरी अनिवार्य होगी. इसके अलावा सबसे सख्त नियम ये है कि कोई भी स्टूडेंट अपने अभिभावक की बिना लिखित अनुमति के स्कूल नहीं आ सकेगा.
ये भी पढ़ें