scorecardresearch
 

Schools Reopen: इस राज्‍य में 19 जनवरी से खुलेंगे स्‍कूल, सिर्फ 25 स्‍टूडेंट्स की लगेगी क्‍लास

कोरोना काल के नौ माह के इंतजार के बाद आख‍िरकार तमिलनाडु में 19 जनवरी से फिर से स्‍कूल खुल रहे हैं. ये नियम होंगे लागू...

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक फोटो
प्रतीकात्‍मक फोटो

तमिलनाडु में 19 जनवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल फ‍िर से खोले जा रहे हैं. यहां लागू नियम के अनुसार एक कक्षा के अंदर 25 से अधिक छात्र उपस्थित नहीं होंगे.

Advertisement

राज्‍य सरकार ने माता-पिता से राय लेने के बाद ये फैसला लिया गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने छात्रों को उनकी इम्‍युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन और जिंक टैबलेट बांटने का आदेश दिया है. 

इसके अलावा लॉकडाउन के कारण हो रहे पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए तमिलनाडु सरकार अब ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने की कवायद में भी जुटी है. राज्‍य सरकार ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए मुफ्त इंटरनेट डेटा कार्ड देने की घोषणा की है. इस योजना के अनुसार छात्रों को 2GB का इंटरनेट डेटा कार्ड दिया जाएगा जिससे कि वे ऑनलाइन क्‍लासेज ज्‍वाइन कर सकेंगे और ऑनलाइन स्‍टडी मटीरियल डाउनलोड कर सकेंगे. 

देखें: आजतक LIVE TV

राज्य का दावा है कि यह निर्णय ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्रों की सहायता के लिए लिया गया है. यह योजना सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और सरकारी पॉलिटेक्निक के छात्रों के लिए है. इस योजना के तहत कुल 9,69,047 छात्रों को लाभ पहुंचाने की योजना है. राज्‍य भर के स्‍कूलों के छात्र छात्राओं को यह इंटरनेट डेटा कार्ड बांटे जाएंगे.

Advertisement

स्‍कूल-कॉलेज बंद होने के बाद से राज्‍य के स्‍कूली छात्रों के सामने पढ़ाई जारी रखने की बड़ी चुनौती थी, जिससे निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इससे पहले भी राज्‍य सरकार सरकारी स्‍कूलों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्‍ध कराने की घोषणा कर चुकी है. राज्‍य में अभी स्‍कूल और कॉलेज दोबारा खोले जाने की डेट्स घोषित नहीं हुई हैं ऐसे में ऑनलाइन एजुकेशन ही छात्रों का सहारा है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement