scorecardresearch
 

Board Exam: 12वीं के एग्जाम हों या नहीं, इस राज्य ने हेल्पलाइन नंबर देकर मांगी टीचर्स-स्टूडेंट्स की राय

तमिलनाडु के शिक्षामंत्री अंबिल महेश पोयामोली ने कहा कि सीएम स्टालिन ने उनसे शिक्षाविदों और विभिन्न विशेषज्ञों से चर्चा करने का अनुरोध किया है.

Advertisement
X
Representational Photo (PTI)
Representational Photo (PTI)

Tamil nadu 12th exams UPDATE: तमिलनाडु सरकार भी अब 12वीं के एग्जाम कराने को लेकर संशय में द‍िख रही है. कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से अभी हालात इतने सुलभ नहीं हो पाए हैं कि एग्जाम कराने का बड़ा निर्णय लिया जा सके. कल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं. इसके बाद विभ‍िन्न राज्य सरकारें भी एग्जाम कैंसिल करने का फैसला ले चुकी हैं. 

Advertisement

इस क्रम में तमिलनाडु राज्य सरकार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के फैसले को लेकर पहले संबंधित छात्र शिक्षकों और शिक्षाविदों से राय मांगी है.  अपनी राय देने के लिए उन्हें एक ईमेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर दिया है. लोग अपनी राय दर्ज करने के लिए tnschooledu21@gmail.com पर मेल कर सकते हैं या हेल्पलाइन 14417 का उपयोग कर सकते हैं. 

तमिलनाडु के शिक्षामंत्री अंबिल महेश पोयामोली ने कहा कि सीएम स्टालिन ने उनसे शिक्षाविदों और विभिन्न विशेषज्ञों से चर्चा करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री स्टालिन बारहवीं की सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करने पर अन्य राज्यों द्वारा लिए गए निर्णय का भी आकलन करेंगे. 

बता दें क‍ि इससे पहले कल ही तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने ये फैसला लिया था कि कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी छात्रों को बिना परीक्षा आयोजित किए अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है. सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया है. 

Advertisement

तमिलनाडु राज्य शिक्षा विभाग द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि सरकार ने राज्य में महामारी की स्थिति को देखते हुए इस साल अंतिम परीक्षा आयोजित किए बिना कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी छात्रों को उत्तीर्ण घोषित कर दिया है. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री Edappadi K. Palaniswami ने कहा कि अभूतपूर्व परिस्थितियों, माता-पिता के अनुरोध और शिक्षाविदों की राय को ध्यान में रखते हुए उन्हें विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement