scorecardresearch
 

कोटा में एक और सुसाइड, पिता के एक लाख की नौकरी ठुकराने पर निराश था NEET छात्र

Kota: पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी एक बेटी एक बेटे सहित वह तीनों रहते थे. उसकी पत्नी और एक बेटा और बेटी गांव में पिता कोचिंग में बच्चों को पढ़ाता था. दोनों बच्चे नीट सहित अन्य एग्जाम्स की भी तैयारी कर रहे थे. 

Advertisement
X
कोचिंग हब कोटा
कोचिंग हब कोटा

इस साल सितंबर तक कोटा में रहने वाले 27 छात्र सुसाइड कर चुके हैं. आज 28 सितंबर को भी NEET की तैयारी कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. 20 वर्षीय ये छात्र यूपी का रहने वाला था. मृतक छात्र तनवीर किसी कोचिंग संस्थान से कोचिंग नहीं लेकर खुद सेल्फ स्टडी कर रहा था. छात्र के पिता मोहम्मद हुसैन खुद कोटा में रहकर 11वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं. छात्र तनवीर ने बीती रात अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में छात्र के साथ उसके पिता और उसकी बहन भी रह रहे थे. 

Advertisement

छात्र बीते एक साल से कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. बताया जा रहा है कि बुधवार दिन में मृतक छात्र तनवीर अपनी बहन से कपड़े चेंज करने की बात कहकर रूम में गया था. इसके बाद जब काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो बहन को शक हुआ. कमरा खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन कमरा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर देखा गया तो छात्र फंदे से लटका हुआ था. 
जानकारी के अनुसार हाल ही में उसके पिता को एक कोचिंग संस्थान से ₹100000 महीने सैलरी का ऑफर आया था पर पिता ने मना कर दिया था.

छात्र ने पिता को कहा था कि मुझे भी नौकरी नहीं मिल रही और आप ने भी नौकरी के लिए मना कर दिया. वो इस बात से काफी निराश हो गया था. बताया जाता है कि जिस किराए के घर में दोनों बहन-भाई और पिता रहते थे, उसके बाहर एक बोर्ड भी लगा हुआ है. पुलिस के मुताबिक़ छात्र के सुसाइड का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है. मृतक छात्रा के पिता ने घर के बाहर जो बोर्ड लगा रखा है उसमें लिखा है (Er. M.H. Khan का Physics नहीं पढ़ा तो क्या पढ़ा? एक बार पढ़ कर तो देखो. खान सर कोटा!

Advertisement

कोटा के कुनाड़ी- थाना सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर ने बताया कि इस सुसाइड के पीछे किसी कोचिंग संस्थान का कोई लेना-देना नहीं है. बच्चा अपने पिता के साथ कोटा में रहता था और तैयारी कर रहा था. पिता की जॉब को लेकर बेटे और पिता मैं कहासुनी भी हुई थी,
पुलिस के मुताबिक़ का सुसाइड का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है. 

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस मौक़े पर पहुंची तो उसके पिता बेटे को अस्पताल लेकर जा रहे थे. साथ-साथ पुलिस भी गई जहां पर अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. सुसाइड का कारण अभी तक आर्थिक तंगी ही माना जा रहा है और मृतक के पास से किसी भी तरीक़े का कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ. 

प्रथम दृष्ट्या मामला आर्थिक तंगी के चलते हैं और पिता और बेटे में आर्थिक तंगी और जॉब को लेकर कहासुनी का बताया जा रहा है. 
बुधवार के दिन हमें टेलीफोन पर सूचना मिली थी कि कृष्णा नगर में  एक बच्चे ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके बाद हम मौके पर पहुंचे तो परिवार के साथ उसे अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी परिवार को सौंप दी. उसके बाद बॉडी को लेकर वह अपने गांव चले गए. 

Advertisement

पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी एक बेटी एक बेटे सहित वह तीनों रहते थे. उसकी पत्नी और एक बेटा और बेटी गांव में पिता कोचिंग में बच्चों को पढ़ाता था. दोनों बच्चे नीट सहित अन्य एग्जाम्स की भी तैयारी कर रहे थे. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement