TBSE 10th, 12th Exam 2021: त्रिपुरा स्टेट बोर्ड राज्य में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए केवल प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रहा है. शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणा उन हजारों छात्रों के लिए राहत लेकर आई, जो लंबे समय से किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे थे.
शिक्षा विभाग ने एक महीने पहले, Covid19 मामलों में आई तेजी को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी थी. राज्य शिक्षामंत्री ने कहा कि बोर्ड ने प्रश्न पत्र तैयार कर लिए हैं और एग्जाम सेंटर भी अलॉट कर लिए गए हैं. मगर, परीक्षाएं छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ही आयोजित की जाएंगी.
27,000 से अधिक छात्र इस वर्ष त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में राज्य के सभी शिक्षा सचिवों को विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था. कई विकल्प तैयार किए गए हैं जैसे कि सभी विषयों की परीक्षा कराना अथवा केवल चयनित प्रश्नपत्रों के लिए परीक्षा कराना.
शिक्षामंत्री ने कहा कि जुलाई या अगस्त जैसे कुछ महीनों में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने पर चयनित विषयों की परीक्षा आयोजित की जा सकती है. अभी चयनित विषयों की जानकारी नहीं दी गई है क्योंकि अलग अलग स्ट्रीम और परीक्षाओं के स्तरों के लिए प्राथमिकताएं अलग-अलग होती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा की अन्य सभी तैयारियां पूरी हैं.
(इनपुट- प्रबीर दास)