scorecardresearch
 

Teachers Day 2023: कौन हैं KVS के वे शिक्षक, जिन्हें शिक्षक दिवस पर मिलेगा नेशनल टीचर्स अवार्ड

Teachers Day 2023: इस साल 5 सितंबर 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 75 चयनित पुरस्कार विजेताओं को 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023' से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगी.

Advertisement
X
National Teacher's Award 2023
National Teacher's Award 2023

National Teachers Award 2023: केंद्रीय नवोदय विद्यालय (NVS) को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National Teacher Award) 2023 के लिए चुना गया है. शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ष शिक्षण कौशल और विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए केंद्रीय विद्यालय कांजीकोड से मुजीब रहमान और केंद्रीय विद्यालय क्रं. 2 बीएसएफ इंदौर से चेतना खंबेटे को वर्ष 2022-23 नेशनल टीचर अवार्ड के लिए चुना गया है. दोनों ही शिक्षकों को 5 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

शिक्षक दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
दरअसल, हर साल 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर  देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को प्रोत्साहित करना और उन सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है. 

75 शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित
इस साल 5 सितंबर 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 75 चयनित पुरस्कार विजेताओं को 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023' से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President of India Draupadi Murmu) शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगी. इनमें 50 स्कूली शिक्षक, उच्च शिक्षा के 13 शिक्षक और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के 12 शिक्षक शामिल हैं.

Advertisement

शिक्षकों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
शिक्षा मंत्रायल के अनुसार, शिक्षकों को दिए गए प्रत्येक पुरस्कार में योग्यता प्रमाण पत्र, 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक एक रजत पदक दिया जाता है. पुरस्कार विजेताओं को प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का भी मौका मिलेगा. शिक्षकों के चयन के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा प्रतिष्ठित व्यक्तियों से युक्त तीन अलग-अलग स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी का गठन किया गया था. शिक्षण, अनुसंधान, सामुदायिक आउटरीच और काम की नवीनता (जनभागीदारी) में नवाचार को मान्यता देने के लिए भागीदारी को अधिकतम करने के लिए नामांकन ऑनलाइन मांगे गए थे.

KV के टीचर मुजीब रहिमान
मुजीब रहिमान एक तकनीकि-प्रेमी और कार्य के प्रति समर्पित शिक्षक हैं. नए तरीकों से विद्यार्थियों में भाषा कौशल विकसित करना और पढ़ने की अभिरुचि को बढ़ावा देना उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने लाइब्रेरी में कई इनोवेशन किए हैं, जिससे के.वी. कांजीकोड का पुस्तकालय गतिविधियों के केंद्र बन गया.

शिक्षक मुजीब रहिमान

उन्होंने स्कूल में आईसीटी और नवोन्वेषी प्रतियोगिताओं और बुक टाइटल चैलेंज, फैरीज जोन, गेट कैच रीडिंग, रीडिंग कॉम्पिटिशन, लाइब्रेरी ट्रेजर हंट और बुक टेलर्स जैसी गतिविधियों के साथ लाइब्रेरी पॉइंट सिस्टम शुरू दिया है. इससे विद्यार्थियों के लिए पढ़ने का बेहतर वातावरण तैयार हुआ है.

KV के टीचर चेतना खंबेटे
वहीं केंद्रीय विद्यालय क्रं . 2 बीएसएफ, इंदौर में पीजीटी (जीव विज्ञान) चेतना खंबेटे ने भारतीय विक्षा क्षेत्र में एक अमिट छाप छोड़ी है. वे तीन दशकों से अधिक समय से विद्यार्थियों के जीवन को सही दिशा में प्रेरित कर रही हैं. उन्होंने अपने विद्यार्थियों के लिए अनुकूल शिक्षण वातावरण तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Advertisement
शिक्षक चेतना खंबेटे

उनकी जीव विज्ञान प्रयोगशाला व्यवहारिक ज्ञान को एक गतिशील केंद्र है, जो 3डी मॉडल, शिक्षण सहायक सामग्री, चार्ट और इंटरैक्टिव टूल से सुसज्जित है और विद्यार्थियों के लिए एक गहन वातावरण को बढ़ावा देती है.

 

Advertisement
Advertisement