scorecardresearch
 

टीचर्स डे: पीएम मोदी का ऐलान, PM-SHRI योजना के तहत अपग्रेड होंगे 14,500 स्कूल

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''आज शिक्षक दिवस पर मुझे एक नई पहल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत पूरे भारत में 14,500 स्कूलों का विकास और उन्नयन होगा. ये मॉडल स्कूल बनेंगे जो एनईपी की पूरी भावना को समाहित करेंगे.''

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Pradhan Mantri Schools For Rising India yojana: शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहम ऐलान किया. उन्होंने बताया कि देशभर के 14500 स्कूलों को प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI) योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा. 

Advertisement

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''आज शिक्षक दिवस पर मुझे एक नई पहल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत पूरे भारत में 14,500 स्कूलों का विकास और उन्नयन होगा. ये मॉडल स्कूल बनेंगे जो एनईपी की पूरी भावना को समाहित करेंगे.''

उन्होंने आगे कहा कि PM-SHRI स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा. एक खोज उन्मुख, शिक्षण केंद्रित सीखने के तरीके पर जोर दिया जाएगा. इन स्कूलों में लेटेस्ट तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य सहित आधुनिक इंफ्रा पर भी ध्यान दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) ने हाल के वर्षों में शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है. मुझे यकीन है कि PM-SHRI स्कूल एनईपी की भावना से पूरे भारत में लाखों छात्रों को लाभान्वित करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement