scorecardresearch
 

Teachers' Day Speech: शिक्षक दिवस पर ऐसे तैयार करें प्रभावशाली स्‍पीच

Teachers' Day Speech Ideas: दिन के जिस समय भाषण दे रहे हों, उसके अनुसार ग्रीटिंग करें. हमेशा सुनने वालों की आंखों में देखकर अपनी बात कहें. अपने भाषण में इस्‍तेमाल किए तथ्‍यों को दो बार जांच लें. किसी भी तरह ही तथ्‍यों की गलती कतई न करें.

Advertisement
X
Teachers Day Speech Ideas:
Teachers Day Speech Ideas:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीचर्स डे 05 सितंबर को मनाया जाना है
  • जीवन में शिक्षक के महत्‍व को याद किया जाता है

Teachers' Day Speech: शिक्षक दिवस हर साल 05 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्‍मदिन के मौके को याद करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन हर साल छात्र अपने शिक्षकों के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाकर और उन्हें उपहार देकर इस दिन को मनाते हैं. इसके अलावा छात्र अपने शिक्षकों के प्रति अपना प्यार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शिक्षक दिवस का भाषण भी तैयार करते हैं. शिक्षक दिवस पर एक दमदार भाषण तैयार करने के लिए छात्र नीचे दिए सुझाव और विचार अपना सकते हैं.

Advertisement

Teacher's Day Speech Tips:
- डॉ राधाकृष्‍णन के जीवन की उन घटनाओं का उल्‍लेख करें जो सबसे प्रेरणादायक हों.
- अपने जीवन में शिक्षक के महत्‍व हो सबसे आखिर में बताएं, शुरूआत सबसे दिलचस्‍प बातों से करें. 
- शिक्षक दिवस के भाषण को छोटा रखें क्योंकि लंबे समय तक सुनने वालों का ध्‍यान खींचकर रखना मुश्किल होता है.
- अपने भाषण को ऐसे शब्दों से न भर दें जो छात्रों को याद न हों.
- ऐसे आसान शब्‍दों का इस्‍तेमाल करें ताकि छात्र इसे याद रख सकें.
- भाषण देने से पहले कई बार इसका अभ्‍यास जरूर कर लें.

दिन के जिस समय भाषण दे रहे हों, उसके अनुसार ग्रीटिंग करें. हमेशा सुनने वालों की आंखों में देखकर अपनी बात कहें. अपने भाषण में इस्‍तेमाल किए तथ्‍यों को दो बार जांच लें. किसी भी तरह ही तथ्‍यों की गलती कतई न करें. बताएं कि जीवन में किन लोगों को आपने अपना गुरू माना जिनसे कुछ न कुछ सीखने को मिला हो. इन सभी बातों को ध्‍यान में रखकर अपना दमदार भाषण Teacher's Day के लिए तैयार करें.

Advertisement
Advertisement