scorecardresearch
 

एन्जॉय की फेयरवेल पार्टी, फिर लगा लिया फंदा, छात्रा की मौत पर माता-पिता ने उठाए सवाल

तेलंगाना के सूर्यापेट गर्ल्स कॉलेज हॉस्टल में छात्रा के फंदे पर लटके पाए जाने के बाद दुखद आत्महत्या पर सवाल उठे हैं. माता-पिता ने बेटी की मौत पर संदेह जताया है. फिलहाल, पुलिस ने छात्रा की मौत का कारण पता लगाने के लिए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
Telangana Student Suicide
Telangana Student Suicide

तेलंगाना के सूर्यापेट ग्रामीण मंडल में सोशल वेलफेयर गुरुकुल गर्ल्स कॉलेज की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. चौंकाने वाली बात यह है कि आत्महत्या से कुछ देर पहले ही छात्रा कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में एन्जॉय कर रही थी और उसने वीडियो कॉल पर अपने घरवालों से बातचीत भी की थी. इसके बाद रात के करीब 9.30 बजे छात्रा को पंखे से लटका हुआ पाया गया.

Advertisement

आत्महत्या से पहले घरवालों से की थी बात

सूर्यापेट ग्रामीण मंडल में सोशल वेलफेयर गुरुकुल गर्ल्स कॉलेज में इंटर द्वितीय वर्ष की छात्रा डुग्गुपति वैष्णवी को शनिवार रात अपने छात्रावास के कमरे में फंदे पर लटका हुआ पाया गया था. यह त्रासदी तब सामने आई जब वैष्णवी ने उस शाम कॉलेज परिसर में फेयरवेल पार्टी में खुशी-खुशी भाग लिया.

छात्रा ने वीडियो कॉल के जरिए अपनी मां के साथ पार्टी की जानकारी भी साझा की थी. पार्टी के वक्त खुश और नॉर्मल नजर आ रही थी. ऐसे में जब अन्य छात्र बाहर पार्टी में थे तब छात्रा के इस अचानक और दुखद फैसले ने सभी को चौंका दिया. छात्रा के माता-पिता सूर्यापेट शहर के एनटीआर कॉलोनी में रहते हैं. 

माता-पिता का गंभीर आरोप

घटना होते ही तुरंत कॉलेज की तरफ से छात्रा के माता-पिता उसकी तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई. उन्हें कहा गया कि वे तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंच जाएं. वैष्णवी के माता-पिता के आरोपों के मुताबिक उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही कॉलेज स्टाफ जा चुका था. ऐसे में माता-पिता ने बेटी की मौत पर संदेह जताया है. उन्हें शक है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस ने वैष्णवी के मौत का कारण पता लगाने के लिए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement