scorecardresearch
 

स्‍कूल खुलने तक प्राइवेट टीचर्स को हर महीने मिलेगा 2 हजार रुपये भत्‍ता, 25 किलो चावल, इस राज्‍य ने की घोषणा

Coronavirus Second Wave: मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते शैक्षणिक संस्‍थानों को बंद करना पड़ रहा है, ऐसे में शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब‍ तक स्‍कूल दोबारा नहीं खुल जाते, तक तक शिक्षकों को 2 हजार रुपये की वित्तीय सहायता और 25 किलोग्राम चावल प्रतिमाह दिया जाएगा. 

Advertisement
X
 (Representational Image)
(Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्‍य के लगभग 50 लाख शिक्षकों और कर्मचारियों को मदद मिलेगी
  • योजना अप्रैल माह से ही लागू होगी

Coronavirus Second Wave: तेलंगाना सरकार ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को महामारी के समय हर महीने 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता और 25 किलोग्राम चावल मुफ्त में दिए जाएंगे. राज्‍य सरकार शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने तक यह सहायता प्रदान की जाएगी. इसकी शुरूआत अप्रैल से ही होगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते शैक्षणिक संस्‍थानों को बंद करना पड़ रहा है, ऐसे में शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब‍ तक स्‍कूल दोबारा नहीं खुल जाते, तक तक शिक्षकों को 2 हजार रुपये की वित्तीय सहायता और 25 किलोग्राम चावल प्रतिमाह दिया जाएगा. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय मानवीय आधार पर लिया गया है और इससे राज्य में मान्यता प्राप्त प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में कार्यरत 50 लाख शिक्षकों और कर्मचारियों को मदद मिलेगी. उन्‍होंने यह भी कहा कि सहायता प्राप्त करने के लिए शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्यों को अपने बैंक खाते के विवरण और अन्य प्रासंगिक जानकारी के साथ जिला कलेक्टर को आवेदन करना होगा.

 

 

Advertisement
Advertisement