scorecardresearch
 

World Reputation रैंकिंग में पिछड़ी IISc-IIT, लगातार 14वें साल टॉप पर ये यूनिवर्सिटी

THE World Reputation Rankings 2025: भारत के चार विश्वविद्यालयों ने टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 में जगह बनाई है, लेकिन उनकी रैंकिंग में पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है. इस साल सूची में Shiksha ‘O’ अनुसंधान ने पहली बार एंट्री की. आईआईटी बॉम्बे का नाम इस लिस्ट से बाहर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) टॉप भारतीय संस्थान है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

THE World Reputation Rankings 2025: दुनिया की सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग 2025 में IISc, IIT दिल्ली और IIT मद्रास पिछड़ गई है. टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की ओर से वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में भारत के चार विश्वविद्यालयों ने जगह बनाई है. लेकिन, गौर करने वाली बात ये है कि पिछले साल जितनी भी भारतीय यूनिवर्सिटी का इसमें नाम शामिल हुआ था, वो रैंकिंग में पिछले बार से काफी नीचे आ गई हैं. 

Advertisement

वहीं, एक यूनिवर्सिटी ने पहली बार इस लिस्ट में जगह बनाई है, जिसका नाम है Shiksha ‘O’ अनुसंधान. इनके अलावा आईआईटी बॉम्बे का नाम पिछले बार की लिस्ट में था, लेकिन इस बार आईआईटी बॉम्बे लिस्ट से बाहर हो गई है. 

किन यूनिवर्सिटी का नाम हुआ शामिल

  • भारतीय संस्थानों की बात करें तो इस लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) पहले स्थान पर है, जिसकी वर्ल्ड रैंकिंग 201-300 के बीच है. पिछले साल इसका स्थान 101-125 था.
  • दूसरे नंबर पर  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली है, जिसकी वर्ल्ड रैंकिंग 201-300 के बीच है. पिछले साल इसका स्थान 151-175 में था. 
  • तीसरे नंबर पर  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास है, जिसकी वर्ल्ड रैंकिंग 201-300 के बीच है.पिछले साल इसका स्थान 176-200 में था. 
  • चौथे स्थान पर  Shiksha ‘O’ अनुसंधान की एंट्री हुई है. पिछले साल ये लिस्ट में शामिल नहीं थी.

दुनिया की टॉप प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025: हार्वर्ड फिर से टॉप पर
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी लगातार 14वें साल दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की रैंकिंग 2025 में पहले स्थान पर बनी हुई है. इसके बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जिससे यह 2015 के बाद से ब्रिटेन का सर्वोच्च रैंक वाला संस्थान बन गया है. 

Advertisement

इस रैंकिंग में अमेरिकी विश्वविद्यालयों का दबदबा बना हुआ है, जिसमें टॉप 10 में छह संस्थान शामिल हैं. चीन के सिंघुआ विश्वविद्यालय ने आठवें स्थान पर अपना स्थान बनाए रखा है, जबकि जापान के टोक्यो विश्वविद्यालय ने 10वां स्थान हासिल किया है.

रैंक, संस्थान का नाम और स्थान
1 हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (संयुक्त राज्य अमेरिका)
=2 मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (संयुक्त राज्य अमेरिका)
=2 यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (यूनाइटेड किंगडम)
=4 स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (संयुक्त राज्य अमेरिका)
=4 यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (यूनाइटेड किंगडम)
6 यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले (संयुक्त राज्य अमेरिका)
7 प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (संयुक्त राज्य अमेरिका)
8 सिंघुआ यूनिवर्सिटी (चीन)
9 येल यूनिवर्सिटी (संयुक्त राज्य अमेरिका)
10 यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो (जापान)

Live TV

Advertisement
Advertisement