बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पटना में हजारों की संख्या में सफल अभ्यर्थी अब अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. धरने पर बैठे अभ्यार्थियों का कहना है कि जुलाई 2023 में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बिहार सरकार के द्वारा जो विज्ञापन निकाला गया था उसमें EWS (Economically Weaker Section) और NCL (Non Creamy Layer) सर्टिफिकेट की मांग नहीं की गई थी जोकि अब की जा रही है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि 2023 में जब सिपाही भर्ती परीक्षा का विज्ञापन निकाला गया था, इसलिए EWS और NCL सर्टिफिकेट भी उसी साल का मांगा जा रहा है.
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि जब परीक्षा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और परीक्षा के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं. अब क्यों CCC (Computer Science Certification) के द्वारा EWS और NCL सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है. इसी को लेकर सफल अभ्यर्थियों में जबरदस्त आक्रोश नजर आ रहा है.
अभ्यर्थियों का कहना है क्योंकि 2023 सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए निकाले गए विज्ञापन में EWS और NCL सर्टिफिकेट की मांग नहीं की गई थी. इसी कारण से कई अभ्यर्थियों ने यह सर्टिफिकेट नहीं बनवाया था और यह सोचा था कि जरूरत पड़ेगी तो बाद में बनवा लेंगे. मगर अब केंद्रीय चयन परिषद द्वारा वर्ष 2022 का EWS और NCL सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है जो अब नहीं बनवाया जा सकता है.
अचानक इस मांग से आक्रोशित हजारों की संख्या में सफल अभ्यर्थी सोमवार से पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद CCC के द्वारा पूर्व की तारीख का EWS और NCL सर्टिफिकेट की मांग करना गलत है. अभ्यर्थियों का कहना है की परीक्षा की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इन दो सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है, जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त समय और पैसे खर्च करना पड़ रहा है.
बता दें कि CCC के द्वारा दो अतिरिक्त सर्टिफिकेट मांगे जाने के कारण कम से कम 35000 से 40000 अभ्यर्थी इससे प्रभावित हो रहे हैं. 2023 में बिहार पुलिस के 21391 पदों पर वैकेंसी के लिए सरकार के द्वारा विज्ञापन निकाला गया था. सोमवार से जो अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे, अब उनके समर्थन में सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कराने वाले कई शिक्षक और फिजिकल परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षकों समेत कई छात्र नेता अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर गए हैं. नौ दिसंबर से सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट शुरू होना है.