No Exams: त्रिपुरा सरकार ने इस साल कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 और 7 के सभी छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया है. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूली छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां भी 25 मई से बढ़ाकर 07 जून तक कर दी गई हैं. राज्य शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने ट्विटर पर कहा, "कक्षा 1, 2, 3, 4, 6 और 7 के छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा. जब स्कूल फिर से खुलेंगे तो छात्रों की उनकी संबंधित कक्षाओं की परीक्षा ली जाएगी."
Class I, II, III, IV, VI & VII Students will be promoted to the next higher classes. when the school will reopen then the students will be taken examination of their respective classes that is of their previous classes for Evaluation of learning levels.@DrRPNishank @BjpBiplab pic.twitter.com/dzFqW6vrjj
— Ratan Lal Nath (@RatanLalNath1) May 18, 2021
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूली छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां 25 मई से बढ़ाकर 07 जून कर दी गई हैं." इसके अलावा राज्य सरकार ने राज्य भर के 20 विभिन्न स्कूलों को स्पेसिफिक कैटेगरी के स्कूलों के रूप में घोषित करने का भी निर्णय लिया है.
शिक्षामंत्री ने कहा, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 20 NOS राज्य के सरकारी स्कूलों को स्पेसिफिक कैटेगरी मे जोड़ा जा रहा है. ये स्कूल उन मॉडल स्कूलों में शामिल होंगे जो हमारे राज्य के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे."
Summer vacation for school students has been Extended From 25th May to 7th June keeping in view of the rising trend of covid cases in the state.@BjpBiplab @DrRPNishank pic.twitter.com/MW4XmuZrxQ
— Ratan Lal Nath (@RatanLalNath1) May 18, 2021
इससे पहले शिक्षामंत्री ने17 मई को एक फुलटाइम एजुकेशन चैनल 'वंदे त्रिपुरा' के शुभारंभ की भी घोषणा की है. चैनल को स्कूल शिक्षा विभाग, त्रिपुरा सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है. शिक्षामंत्री ने कहा था कि राज्य के छात्रों के लिए इस एजुकेशन चैनल के माध्यम से कोरोना संकट के बीच पढ़ाई जारी रखना बहुत फायदेमंद होगा. कक्षा 5 तथा 8 से 12 तक की परीक्षाओं पर शिक्षा विभाग जल्द फैसला लेगा.