scorecardresearch
 

Scholarship 2023: एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप पाने का मौका, ये छात्र फौरन करें आवेदन

TSDPL Silver Jubilee Scholarship Programme 2022: स्कॉलरशिप की राशि हासिल करने के लिए छात्रों का चयन के लिए सबसे पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. शॉर्टलिस्ट छात्रों को टेलीफोन पर इंटरव्यू देना होगा और आखिर में TSDPL जरूरतमंद छात्रों का चयन करेगा.

Advertisement
X
Scholarship 2022-23 (फोटो सोर्स-गेटी)
Scholarship 2022-23 (फोटो सोर्स-गेटी)

Scholarship 2023: एक अच्छी स्कॉलरशिप या फेलोशिप प्रोग्राम मेधावी छात्रों के लिए जीवन बदल सकती है. खासकर गरीब परिवार से आने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप बड़ी मदद साबित हो सकती है. भारत के कई टॉप संस्थान छात्रों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक मदद करते हैं. इससे न सिर्फ पढ़ाई में मदद मिलती है बल्कि बेहतर करियर के लिए बिजनेस कनेक्शन बनाने में भी मदद मिलती है. टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TSDPL) ऐसी एक स्कॉरशिप (TSDPL Silver Jubilee Scholarship Programme 2022) दे रहा है.

Advertisement

इन राज्यों के छात्र उठा सकते हैं फायदा
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TSDPL) ने उन छात्रों के लिए स्कॉलरशिप निकाली है जो जमशेदपुर, कलिंगनगर, पंतनगर, फरीदाबाद, पुणे, चेन्नई, टाडा और कोलकाता के निवासी हैं. छात्रवृत्ति कम आय वाले परिवारों के मेधावी छात्रों को उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद करेगी.

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से  नर्सिंग, एमबीबीएस, बीडीएस, पीजी मेडिकल कोर्स (किसी भी विशेषज्ञता), पैरामेडिकल कोर्स में ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन किया हो या फिटर, इलेक्ट्रिकल, वेल्डर आदि ट्रेड्स में आईटीआई/ डिप्लोमा किया होना चाहिए. आवेदकों की सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय  5,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

स्कॉलरशिप की राशि
TSDPL सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022 के जरिए योग्य छात्रों को एक साल के लिए 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

चयन प्रक्रिया
स्कॉलरशिप की राशि हासिल करने के लिए छात्रों का चयन के लिए सबसे पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. शॉर्टलिस्ट छात्रों को टेलीफोन पर इंटरव्यू देना होगा और आखिर में TSDPL जरूरतमंद छात्रों का चयन करेगा.

 

Advertisement
Advertisement