scorecardresearch
 

नोएडा: फॉर्म से एंट्रेंस एग्जाम तक सब फर्जी... सामने आया कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, दो गिरफ्तार

आरोपी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से 10वीं और 12वीं के छात्रों का डेटा खरीदते थे, जिसमें छात्रों के नाम, मोबाइल नंबर, माता-पिता के नाम आदि पर्सनल डिटेल्स शामिल होती थी. इसके बाद वे फर्जी एमओयू दिखाकर विभिन्न आईटी यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन कराने का दावा करते थे.

Advertisement
X
नोएडा में कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले दो लोग गिरफ्तार
नोएडा में कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

देश के बड़े कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्रों से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक बड़े एडमिशन स्कैम का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह देश के नामी कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर छात्रों से धोखाधड़ी कर रहा था. आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों से संपर्क कर उन्हें एडमिशन का झांसा देते थे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, आरोपी नोएडा की एबीसी बिल्डिंग टावर नंबर 4 में बैठकर छात्रों से ठगी का नेटवर्क चला रहे थे. आरोपी एक फर्जी वेबसाइट के जरिए छात्रों को कॉल करते और अलग-अलग प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन दिलाने का वादा करते थे.

एंट्रेंस एग्जाम तक कराते थे आरोपी

पकड़े के आरोपी छात्रों को 100% स्कॉलरशिप और एडमिशन पर मुफ्त लैपटॉप का फर्जी झांसा देते थे. ये लोग छात्रों से फर्जी एंट्रेंस एग्जाम भी लेते थे और नंबरों के आधार पर उन्हें स्कॉलरशिप और अन्य प्रलोभन देते थे.

सोशल मीडिया से उठाते थे छात्रों की पर्सनल डिटेल्स

आरोपी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से 10वीं और 12वीं के छात्रों का डेटा खरीदते थे, जिसमें छात्रों के नाम, मोबाइल नंबर, माता-पिता के नाम आदि पर्सनल डिटेल्स शामिल होती थी. इसके बाद वे फर्जी एमओयू दिखाकर विभिन्न आईटी यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन कराने का दावा करते थे. छात्रों से काउंसलिंग और स्कूल फीस के नाम पर पैसे वसूलते थे.

Advertisement

इस फर्जीवाड़े में कई सिम कार्ड का उपयोग होता था ताकि ठगी के बाद आसानी से नंबर बंद कर दिया जा सके और छात्र संपर्क न कर सके. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद आरोपियों के पास से बरामद छात्रों की लिस्ट, दस्तावेज और चैट के स्क्रीनशॉट से यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर इस ठगी को अंजाम दे रहा था. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement