scorecardresearch
 

एक साथ 2 यूनिवर्सिटी से कर सकेंगे अलग-अलग कोर्स, UGC चेयरमैन जगदीश कुमार ने की घोषणा

UGC Announcement: इस नियम से उन छात्रों को सहुलियत मिलेगी जो दो अलग-अलग कोर्सेज़ किन्‍हीं अलग-अलग यूनिवर्सिटी से करना चाह रहे हैं. दोनो कोर्स एक साथ किए जा सकेंगे जिससे छात्रों का अनावश्‍यक समय भी बचेगा.

Advertisement
X
M Jagadeesh Kumar (File Photo)
M Jagadeesh Kumar (File Photo)

UGC Announcement: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने यह फैसला लिया है कि अब कोई भी छात्र एक साथ दो कोर्स कर सकेगा. यह दोनों कोर्स अलग-अलग यूनिवर्सिटी से भी किए जा सकते हैं. जल्द ही इस बारे में UGC गाइडलाइंस भी जारी करेगा. इस नियम से उन छात्रों को सहुलियत मिलेगी जो दो अलग-अलग कोर्सेज़ किन्‍हीं अलग-अलग यूनिवर्सिटी से करना चाह रहे हैं. दोनो कोर्स एक साथ किए जा सकेंगे जिससे छात्रों का अनावश्‍यक समय भी बचेगा. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से यह जानकारी दी है.

Advertisement

यूजीसी के अनुसार, अलग-अलग यूनिवर्सिटी को यह छूट दी जाएगी कि वह इस तरीके का सिस्टम अपने यहां लागू करना चाहते हैं या नहीं. जो यूनिवर्सिटी इससे जुड़ना चाहेंगी वे ऐसे कोर्स अपने यहां उपलब्‍ध कराएंगी. यह स्‍पेशल कोर्स ऑनलाइन भी हो सकते हैं और ऑफलाइन भी. यह भी संभव है कि एक कोर्स की पढ़ाई ऑनलाइन की जाए जबकि दूसरे कोर्स की पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से फिजिकल मोड में की जाए. यह चुनी गई यूनिवर्सिटी और उसके द्वारा उपलब्‍ध कराए गए कोर्स पर निर्भर करेगा.

यूजीसी का यह नियम सभी स्‍तर के कोर्स पर लागू होगा. इसका अर्थ है कि छात्र अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG) या डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए भी इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए विस्‍तृत गाइडलाइंस जल्‍द जारी की जाएंगी. यूजीसी चेयनमैन ने कहा कि जल्‍द ही छात्रों के लिए इस नये नियम को लागू किया जाएगा यूनिवर्सिटीज़ को इससे जोड़ा जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement