ugc net 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल, 2 मार्च को UGC NET आवेदन 2021 की फॉर्म भरने वाली विंडो को बंद कर देगी. जो उम्मीदवार अभी तक UGC NET 2021 के आवेदन फॉर्म को नहीं भर सके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अंतिम तिथि से पहले जाकर फॉर्म भर दें.
यह है डायरेक्ट लिंक
यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021 चक्र) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 फरवरी 2021 से शुरू की गई थी. इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की यूजीसी नेट परीक्षा पोर्टल ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन अभी भी सबमिट कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च 2021 यानी कल तक चलेगी. ये सभी जानकारियां केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट के जरिये दी थीं.
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए होता है. उम्मीदवार इन दोनों के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं. नेट परीक्षा मई 2021 में आयोजित की जाएगी. पिछले कुछ वर्षों से यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है. पहले यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ली जाती थी. अब इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाता है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर के 12:30 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक होती है.
इस परीक्षा में पहला पेपर सभी उम्मीदवारों के लिए समान होता है. पहले पेपर में 100 नंबर के कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीं दूसरा पेपर उम्मीदवार के विषय से संबंधित होता है. इसमें 200 नंबर के कुल 100 प्रश्न होते हैं. यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है.