scorecardresearch
 

UGC NET 2024 New Exam Date: अब इस दिन होगा यूजीसी नेट एग्जाम, पहले 15 जनवरी को होनी थी परीक्षा

UGC NET 2024 New Exam Date: 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा मकर संक्रांति और पोंगल त्योहारों के कारण स्थगित कर दी गई थी. एनटीए ने कहा कि यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नई एग्जाम डेट जारी कर दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

UGC NET 2024 New Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का जरूरी नोटिस जारी किया है. एनटीए ने 15 दिसंबर 2025 की स्थगित हुई परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 15 जनवरी को आयोजित होने वाली यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2024 में शामिल होने वाले थे, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर नई एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, यूजीसी नेट की जो परीक्षा 15 जनवरी को होने वाली थी वह अब 21 जनवरी और 27 जनवरी 2025 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. 21 जनवरी की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि 27 जनवरी को परीक्षा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगी. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस को ध्यान से पढ़ें.

क्यों स्थगित हुआ यूजीसी नेट एग्जाम?

दरअसल, 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा मकर संक्रांति और पोंगल त्योहारों के कारण स्थगित कर दी गई थी. एनटीए ने कहा कि यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है. उस दिन जनसंचार और पत्रकारिता, कानून, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान सहित 17 विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं. इस साल, यूजीसी नेट परीक्षा 3 जनवरी, 2025 को शुरू हुई और 27 जनवरी, 2025 तक चलेगी. पेपर का माध्यम केवल अंग्रेजी और हिंदी में होगा, भाषा के पेपर को छोड़कर टेस्ट पेपर में दो सेक्शन होंगे. दोनों सेक्शन में वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा.

Advertisement

यहां देखें एनटीए का जरूरी नोटिस

जल्द जारी होगा यूजीसी नेट का फ्रैश एडमिट कार्ड

यूजीसी नेट की रिवाइज्ड एग्जाम डेट का एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा.  यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नीचे बताए स्टेप्स की जरिए डाउनलोड कर सकेंगे-

यह भी पढ़ें: REET 2024: बंद होने वाली है रीट एग्जाम की एप्लीकेशन विंडो, 12 लाख से ज्यादा ने किया अप्लाई

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: 21 और 27 जनवरी का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद होमपेज पर, "Download Admit Card" लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

हेल्पलाइन नंबर

अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो या उसमें कोई गलती हो, तो उम्मीदवार NTA से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें.

Live TV

Advertisement
Advertisement