scorecardresearch
 

UGC NET Exam Postponed: स्थगित हुई UGC NET परीक्षा, कल होने वाला था एग्जाम, जल्द घोषित होगी नई तारीख

15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. हालांकि, 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा पहले की निर्धारित तिथि के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
UGC NET 15th January Exam Postponed (Image: Meta AI)
UGC NET 15th January Exam Postponed (Image: Meta AI)

यूजीसी-नेट (UGC-NET) दिसंबर 2024 परीक्षा, जो 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली थी, अब स्थगित कर दी गई है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने इस परीक्षा के पोस्टपोन होने की घोषणा की है और इसके लिए नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा.  हालांकि, 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.

Advertisement

अब कब होगा एग्जाम?

15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा अब किसी नई तारीख पर आयोजित की जाएगी. हालांकि, इस नई तारीख के बारे में फिलहाल एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने केवल यह बताया है कि यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी, और इसकी घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. इसके साथ ही, नई तारीख पर आधारित एडमिट कार्ड भी अलग से जारी किए जाएंगे.

क्यों स्थगित हुई परीक्षा?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बताया है कि उसे कई सिफारिशें प्राप्त हुई थीं, जिनमें पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के मद्देनजर 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित करने की अपील की गई थी. छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए, एजेंसी ने 15 जनवरी 2025 को निर्धारित यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. हालांकि, 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा पहले की निर्धारित तिथि के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

इन विषयों की होनी थी परीक्षा

15 जनवरी को 17 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी थी, जिनमें जनसंचार एवं पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली शामिल थे.

PDF देखें

Live TV

Advertisement
Advertisement