UGC NET Exam 2021: ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान जवाद (Jawad Cyclone) को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिसके कारण 5 दिसंबर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam 2021) रीशेड्यूल कर दी गई है.
ओडिशा के 3 और आंध्र प्रदेश के 2 शहरों में ही ये परीक्षा रिशेड्यूल की गई है, बाकी जगहों पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा होगी. NTA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के लिए नई डेटशीट बाद में अपलोड की जाएगी.
4 दिसंबर को #JawadCyclone के मद्देनज़र ओडिशा और आंध्र प्रदेश में जारी रेड अलर्ट के कारण 5 दिसंबर को होने वाली परीक्षा UGC-NET दिसंबर 2020 और जून 2021 को दोनों राज्यों में पुनर्निर्धारित किया गया है। इसके लिए एक संशोधित डेटाशीट बाद में अपलोड की जाएगी। pic.twitter.com/FNtzFJMh9l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2021
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम जबकि ओडिशा के भुवनेश्वर, संबलपुर, कटक और पश्चिम बंगाल के अंतर्गत कोलकाता एवं दुर्गापुर में 5 दिसंबर को होने वाली MBA (IB) प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है.
बता दें कि ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तट की ओर चक्रवाती तूफान के बढ़ने की संभावना है. जिसके मद्देनजर एनडीआरएफ ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 64 टीमों को तैनात किया है.
चक्रवाती तूफान जवाद (Jawad Cyclone) से पश्चिम बंगाल के कुछ जिले भी प्रभावित हो सकते हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक यह तूफान आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट पर पहुंचने के बाद 5 दिसंबर को पुरी तट से टकराए सकता है.