UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. इसमें बताया गया है कि राजस्थान में स्थित एक केंद्र पर तकनीकी गड़बड़ी के चलते यहां आयोजित आज की यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित करना पड़ गया है.अब ये परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी.
परीक्षा को री-शेड्यूल किया गया
NTA ने नोटिस जारी कर बताया कि शंकर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, एसपी-41, रीको औद्योगिक क्षेत्र, कूकस, राष्ट्रीय राजमार्ग 11 सी, कूकस, जयपुर केंद्र पर आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को अब री-शेड्यूल कर दिया गया है. एनटीए ने इसके पीछे तकनीकी गड़बड़ी को वजह बताया है. एनटीए के अनुसार टेक्निकल ग्लिच के कारण शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में प्रथम पाली की परीक्षा को कैंसिल कर दिया है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, एसपी-41, रीको इंडस्ट्रियल एरिया, कुकस, नेशनल हाईवे 11 सी, कुकस, जयपुर, राजस्थान, भारत, 302028 में परीक्षा प्रक्रिया के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों के कारण यूजीसी नेट जून 2024 (पुनर्निर्धारित) की 27.08.2024 (शिफ्ट - I) को सीबीटी मोड में निर्धारित परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी. एनटीए ने उपर्युक्त केंद्र को आवंटित सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि अभी परीक्षा की तिथि, समय और स्थान की घोषणा नहीं की गई है. एनटीए का कहना है कि सभी जानकारियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी.
इससे पहले वाराणसी के भी एक परीक्षा केंद्र में 21 अगस्त को दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा को रद्द किया गया था. वाराणसी के डॉ घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में यह परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित होनी थी. इस परीक्षा को कैंसिल करने की वजह भी एनटीए ने तकनीकी खामी ही बताई थी. एनटीए ने इस परीक्षा को भी आगे के लिए री-शेड्यूल किया है. इन परीक्षाओं की कोई तय डेट या समय न मालूम होने के कारण अभ्यर्थी काफी परेशान हैं.