UGC NET June Result Date: यूजीसी नेट जून परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अब परिणाम का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से परिणाम जारी करने की तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा की गई है. सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
NTA ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि रिजल्ट की घोषणा कल यानी कि 18 अक्टूबर को की जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है.
कैसे करें UGC NET 2024 का परिणाम चेक:
परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
यूजीसी नेट 2024 का री-एग्जाम 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4, 5 सितंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा CBT मोड में हुई थी. परीक्षा की अखंडता की आशंका के कारण पहले आयोजित जून परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. नई परीक्षा केवल CBT मोड में आयोजित की गई, जबकि पहले की परीक्षा में हाइब्रिड मोड (CBT + पेन और पेपर) में हुआ था.