scorecardresearch
 

NET Paper Leak: पकड़ा गया टेलीग्राम पर पेपर वायरल करने वाला अभ्यर्थी, CBI ने कुशीनगर में दबोचा

UGC NET Paper Leak case: मिली जानकारी के अनुसार, निखिल ने भी यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी. वह कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था और करीब एक महीना पहले निखिल कुशीनगर  सिधुआ में आकर रह रहा था. सीबीआई टीम ने कुशीनगर से युवक को पकड़ लिया है और पडरौना कोतवाली में पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में यूपी के कुशीनगर पहुंची CBI टीम (File Photo)
यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में यूपी के कुशीनगर पहुंची CBI टीम (File Photo)

UGC NET 2024 परीक्षा गडबड़ी मामले में दिल्ली की CBI टीम उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंची है, जहां से एक युवक को पकड़ा गया है. पकड़े गए युवक का नाम निखिल बताया गया है. पडरौना कोतवाली में निखिल से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है.

Advertisement

निखिल ने भी दिया था UGC NET का पेपर
मिली जानकारी के अनुसार, निखिल ने भी यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी. वह कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था और करीब एक महीना पहले निखिल कुशीनगर  सिधुआ में आकर रह रहा था. निखिल ने यूजीसी नेट पेपर के कुछ अंश टेलीग्राम पर पोस्ट किए थे.

19 जून को रद्द हुआ था यूजीसी नेट एग्जाम
दरअसल, 18 जून नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पेन-पेपर मोड (OMR शीट) में यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन 19 जून को इसे रद्द कर दिया गया.  19 जून, 2024 को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से कुछ इनपुट प्राप्त हुए. ये इनपुट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर थे. बाद में शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया.

Advertisement

डार्क वेब पर लीक हुए था नेट का पेपर
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने UGC NET परीक्षा पेपर लीक मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि गृह मंत्रालय की साइबर विंग I4C ने 19 जून की दोपहर 3 बजे रिपोर्ट दी कि परीक्षा के पेपर डार्क वेब पर लीक हो गए थे. इसके अलावा टेलीग्राम पर भी नेट का पेपर वायरल हो गया. शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी थी कि हमने जब इसका मिलान किया और पाया कि क्वेश्चन पेपर एक जैसे थे और लीक हुए क्वेश्चन पेपर टेलीग्राम पर थे. मामले की गहन जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपा गया है. अब नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से शेयर की जाएगी.

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 19 जून को देश भर के 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी जिसमें 11,21,225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी. एनटीए ने एक ही दिन में सभी 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement