इस परीक्षा का पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. इसके अलावा दूसरा पेपर सब्जेक्ट पर आधारित होगा. इसमें स्टूडेंट्स 84 विषयों में से जिस भी एक विषय का चयन कर चुके होते हैं, और कैंडिडेटस उसी विषय की परीक्षा दे सकते हैं.
एनटीए की तरफ से एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किए गए हैं जिस कारण यह कहा जा रहा था कि परीक्षा स्थगित की जाएगी. जो कि सोमवार को 24 सितंबर तक पोस्टपोन कर दी गई. अब यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड अब अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है. COVID-19 महामारी के कारण UGC NET 2020 का जून संस्करण समय से आयोजित नहीं किया जा सका और इसे सितंबर में कर दिया गया था.
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी नेट (UGC NET) कंप्यूटर आधारित परीक्षा या यूं कहें कि ऑनलाइन परीक्षा है. ये परीक्षा साल में दो बार होती है. बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) की ओर से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) करता था. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिसंबर 2018 के बाद परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) का काम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दिया है. उससे पहले तक 263 चुने हुए शहरों में सीबीएसई द्वारा 81 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता था.
SWAYAM पोर्टल पर पेशेवरों के लिए कई पाठ्यक्रमों के लिए 15 और 16 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया गया है. इनमें स्नातक, स्नातकोत्तर, गैर-तकनीकी परीक्षाएं हैं. यूजीसी के नये नोटिस के अनुसार ऑपरेशनल कारणों और कोविड -19 के कारण इन्हें टाला गया है.
कोरोना महामारी के संक्रमण और लॉकडाउन के हालात को देखते हुए जून 2020 में होने वाली यह परीक्षा टाल दी गई थी. अब ये परीक्षा16 सितंबर 2020 से होने वाली थी लेकिन एक बार फिर से तारीख बदली गई है.
सोमवार को जारी इस नोटिस में एनटीए ने कहा है कि 16, 17, 22 और 23 सितंबर 2020 को इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च की एआईईईए (ICAR AIEEA) यूजी व पीजी और एआईसीई जेआरएफ व एसआरएफ परीक्षाएं होनी हैं. इसलिए यूजीसी नेट की परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है.
एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, अब यूजीसी नेट जून 2020 (UGC NET June 2020) की परीक्षा 24 सितंबर 2020 से ली जाएगी. इस परीक्षा का सब्जेक्ट वाइज पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.ntc.nic.in पर अपलोड किया जाएगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख के संबंध में जल्द जानकारी दी जाएगी. इस एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों के रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट (परीक्षा का समय), सभी जानकारियां अंकित होंगी.
- पहले पेपर में 50 सवाल और दूसरे पेपर में 100 सवाल होते हैं.
- किस सेक्शन का जवाब पहले देना है, ऐसी कोई सीमा नहीं है.
- सभी सवालों का जवाब देना अनिवार्य होता है.
- परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे
- पहले पेपर से 50 सवाल और दूसरे पेपर से 100 सवाल पूछे जाएंगे.
- सभी सवालों का जवाब देना अनिवार्य होता है.
- पहले पेपर में जनरल ऐप्टिट्यूड से जुड़े सवाल होते हैं.
- पेपर 2 में कैंडिडेट्स द्वारा चुने गए विषय से सवाल होते हैं.
नेट एग्जाम एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसका आयोजन यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) की ओर से एनटीए करता है. यह क्वॉलिफाइंग एग्जाम यूनिवर्सिटियों में लेक्चररशिप के लिए है. यह जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए भी अनिवार्य है.
NTA का कहना है कि नेट परीक्षा की तारीखें आईसीएआर परीक्षाओं एआईईईए- यूजी/पीजी और एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) 2020-21 परीक्षाओं का एक ही दिन था. इससे कई स्टूडेंट्स जिन्होंने दोनों परीक्षाओं के साथ ही नेट एग्जाम के लिए भी आवेदन किया है, इसी को देखते हुए नेट परीक्षा को फिर से रीशेड्यूल किया गया है, जिसे लेकर विस्तृत संशोधित समय सारणी बाद में जारी की जाएगी.
16 सितंबर से शुरू होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने सोमवार को स्थगित कर दी है. एनटीए ने कहा है कि अब नेट की परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी. फिलहाल एनटीए ने परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले नेट की परीक्षा 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच होनी थी.