scorecardresearch
 
Advertisement

Live: UGC NET सहित ये एग्जाम पोस्टपोन, कब आएंगे एडमिट कार्ड, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 15 सितंबर 2020, 1:04 PM IST

यूजीसी नेट की परीक्षा 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच होनी थी. जोकि अब पोस्टपोन हो गई है, अब ये परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी. इसके अलावा SWAYAM परीक्षाएं भी पोस्टपोन हुई हैं, पढ़ें परीक्षाओं से जुड़ी लाइव अपडेट.

UGC NET and Other Exams Live UPDATE (प्रतीकात्मक फोटो) UGC NET and Other Exams Live UPDATE (प्रतीकात्मक फोटो)
1:04 PM (4 वर्ष पहले)

UGC NET 2019 Exam: जानिए- कैसे सवाल पूछे जाएंगे 

Posted by :- Mansi Mishra

इस परीक्षा का पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. इसके अलावा दूसरा पेपर सब्जेक्ट पर आधारित होगा. इसमें स्टूडेंट्स 84 विषयों में से जिस भी एक विषय का चयन कर चुके होते हैं, और कैंडिडेटस उसी विषय की परीक्षा दे सकते हैं. 

1:02 PM (4 वर्ष पहले)

UGC NET 2019 Exam: अगले सप्ताह तक करना होगा एडमिट कार्ड का इंतजार  

Posted by :- Mansi Mishra

एनटीए की तरफ से एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किए गए हैं जिस कारण यह कहा जा रहा था कि परीक्षा स्‍थगित की जाएगी. जो कि सोमवार को 24 सितंबर तक पोस्टपोन कर दी गई. अब यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड अब अगले सप्‍ताह तक जारी किया जा सकता है. COVID-19 महामारी के कारण UGC NET 2020 का जून संस्करण समय से आयोजित नहीं किया जा सका और इसे सितंबर में कर दिया गया था. 

UGC NET 2019 Exam
UGC NET 2019 Exam
12:56 PM (4 वर्ष पहले)

UGC NET साल में दो बार होते हैं ये एग्जाम 

Posted by :- Mansi Mishra

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी नेट (UGC NET) कंप्यूटर आधारित परीक्षा या यूं कहें कि ऑनलाइन परीक्षा है. ये परीक्षा साल में दो बार होती है. बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) की ओर से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) करता था. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिसंबर 2018 के बाद परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) का काम नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी को दिया है. उससे पहले तक 263 चुने हुए शहरों में सीबीएसई द्वारा 81 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता था. 

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

SWAYAM पोर्टल की परीक्षाएं भी पोस्टपोन 

Posted by :- Mansi Mishra

SWAYAM पोर्टल पर पेशेवरों के लिए कई पाठ्यक्रमों के लिए 15 और 16 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया गया है. इनमें स्नातक, स्नातकोत्तर, गैर-तकनीकी परीक्षाएं हैं. यूजीसी के नये नोटिस के अनुसार ऑपरेशनल कारणों और कोविड ​​-19 के कारण इन्हें टाला गया है. 

Advertisement
9:09 AM (4 वर्ष पहले)

UGC NET जून में होनी थी परीक्षा, इस वजह से टली 

Posted by :- Mansi Mishra

कोरोना महामारी के संक्रमण और लॉकडाउन के हालात को देखते हुए जून 2020 में होने वाली यह परीक्षा टाल दी गई थी. अब ये परीक्षा16 सितंबर 2020 से होने वाली थी लेकिन एक बार फिर से तारीख बदली गई है. 

9:07 AM (4 वर्ष पहले)

UGC NET के बारे में जारी नये नोटिस में क्या है 

Posted by :- Mansi Mishra

सोमवार को जारी इस नोटिस में एनटीए ने कहा है कि 16, 17, 22 और 23 सितंबर 2020 को इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च की एआईईईए (ICAR AIEEA) यूजी व पीजी और एआईसीई जेआरएफ व एसआरएफ परीक्षाएं होनी हैं. इसलिए यूजीसी नेट की परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है. 

9:06 AM (4 वर्ष पहले)

UGC NET इस लिंक से देखें नई अपडेट 

Posted by :- Mansi Mishra

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, अब यूजीसी नेट जून 2020 (UGC NET June 2020) की परीक्षा 24 सितंबर 2020 से ली जाएगी. इस परीक्षा का सब्जेक्ट वाइज पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.ntc.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. 

9:05 AM (4 वर्ष पहले)

UGC NET कब आएगा एडमिट कार्ड

Posted by :- Mansi Mishra

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख के संबंध में जल्द जानकारी दी जाएगी. इस एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों के रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट (परीक्षा का समय), सभी जानकारियां अंकित होंगी. 

8:49 AM (4 वर्ष पहले)

UGC NET: सवालों की संख्या

Posted by :- Mansi Mishra

- पहले पेपर में 50 सवाल और दूसरे पेपर में 100 सवाल होते हैं. 
- किस सेक्शन का जवाब पहले देना है, ऐसी कोई सीमा नहीं है. 
- सभी सवालों का जवाब देना अनिवार्य होता है. 

Advertisement
8:49 AM (4 वर्ष पहले)

UGC NETएग्जाम कैसे होता है

Posted by :- Mansi Mishra

- परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे
- पहले पेपर से 50 सवाल और दूसरे पेपर से 100 सवाल पूछे जाएंगे. 
- सभी सवालों का जवाब देना अनिवार्य होता है. 
- पहले पेपर में जनरल ऐप्टिट्यूड से जुड़े सवाल होते हैं. 
- पेपर 2 में कैंडिडेट्स द्वारा चुने गए विषय से सवाल होते हैं. 

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

UGC NET 2019 Exam Pattern जानें

Posted by :- Mansi Mishra

नेट एग्जाम एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसका आयोजन यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) की ओर से एनटीए करता है. यह क्वॉलिफाइंग एग्जाम यूनिवर्सिटियों में लेक्चररशिप के लिए है. यह जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए भी अनिवार्य है. 

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

जानें- पोस्टपोन होने की क्या है वजह

Posted by :- Mansi Mishra

NTA का कहना है कि नेट परीक्षा की तारीखें आईसीएआर परीक्षाओं एआईईईए- यूजी/पीजी और एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) 2020-21 परीक्षाओं का एक ही दिन था. इससे कई स्टूडेंट्स जिन्होंने दोनों परीक्षाओं के साथ ही नेट एग्जाम के लिए भी आवेदन किया है, इसी को देखते हुए नेट परीक्षा को फिर से रीशेड्यूल किया गया है, जिसे लेकर विस्तृत संशोधित समय सारणी बाद में जारी की जाएगी.  

8:47 AM (4 वर्ष पहले)

24 सितंबर से शुरू होगी यूजीसी नेट की परीक्षा

Posted by :- Mansi Mishra

16 सितंबर से शुरू होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने सोमवार को स्थग‍ित कर दी है. एनटीए ने कहा है कि अब नेट की परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी. फिलहाल एनटीए ने परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले नेट की परीक्षा 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच होनी थी.  

Advertisement
Advertisement