scorecardresearch
 

यूक्रेन से लौटे स्‍टूडेंट्स को राहत, इस देश ने खोले अपने मेडिकल कॉलेजों के दरवाजे

Ukraine Returned Students: युद्ध प्रभावित यूक्रेन से लौटे लगभग 2 हजार मेडिकल स्‍टूडेंट्स लंबे समय से अपने डिग्री को लेकर संशय में हैं. केन्‍द्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही कोर्ट में जानकारी दी है कि इन छात्रों को भारतीय संस्‍थानों में जगह नहीं दी जा सकती. ऐसे में इन छात्रों को दूसरे देशों से अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी.

Advertisement
X
Ukraine Returned Students Update
Ukraine Returned Students Update

Ukraine Returned Medical Students: युद्ध प्रभावित यूक्रेन से भारत लौटे करीब 2,000 मेडिकल छात्रों के लिए अच्‍छी खबर है. ये स्‍टूडेंट्स अब उज्बेकिस्तान के विश्वविद्यालयों में अपनी डिग्री पूरी करने के लिए ट्रांस्‍फर ले सकेंगे. छात्रों को भारत में उज्बेकिस्तान के राजदूत दिलशोद अखातोव ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने इस अवसर पर कुछ छात्रों को प्रोविजनल एडमिशन लेटर भी दिए हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से अनुरोध के बाद, यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों को उज्बेकिस्तान के संस्थानों में ट्रांस्‍फर करने की संभावना पर विचार किया जा रहा था. अखातोव ने कहा, "अलॉटमेंट की मांग में स्‍टूडेंट्स की संख्‍या बहुत बड़ी थी. यूक्रेन में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों के एक हिस्से को उज्बेकिस्तान के संस्थानों में ट्रांस्‍फर करने के लिए हमारे पास हमारे भारतीय भागीदारों से कई अनुरोध और प्रस्ताव आए हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि उज्बेकिस्तान का लक्ष्य एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शिक्षा केंद्र के रूप में उभरना है. बता दें कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन से लौटे लगभग 2 हजार मेडिकल स्‍टूडेंट्स लंबे समय से अपने डिग्री को लेकर संशय में हैं. केन्‍द्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही कोर्ट में जानकारी दी है कि इन छात्रों को भारतीय संस्‍थानों में जगह नहीं दी जा सकती. ऐसे में इन छात्रों को दूसरे देशों की यूनिवर्सिटीज़ में शिफ्ट करने के प्रयासों पर जोर दिया जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement