scorecardresearch
 

यूक्रेन से लौटे छात्रों को नहीं दे सकते भारतीय मरीजों के इलाज की इजाजत, केन्‍द्र का SC में तर्क

सरकार के वकील ने कोर्ट में कहा कि यह छात्र भारत में मेडिकल परीक्षा पास नहीं कर पाए थे जिसके कारण यह विदेश में पढ़ाई करने गए थे. इनको कैसे भारतीय मरीज़ों के इलाज की इजाज़त दी जा सकती है, यह सभी छात्र मिड सेमेस्टर के हैं.

Advertisement
X
Ukraine Returned Medical Students
Ukraine Returned Medical Students

Ukraine Returned Medical Students: यूक्रेन युद्ध की वजह से भारत वापस आये छात्रों को भारत में पढ़ाई पूरी करने की इजाज़त देने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे प्रकरण में केंद्र सरकार से पॉलिसी से जुड़ा अपना पक्ष रखने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने बताया कि जुलाई 2022 के बाद ऐसे छात्रों को असाधारण छूट नहीं दी जा सकती है.

Advertisement

याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ वकील मेनका गुरुस्वामी ने कहा कि यहां इतने जिला अस्पताल उपलब्ध हैं. क्या हम छात्रों के मेडिकल करियर को बचाने के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं? हमारे देश में पहले ही डॉक्टरों की कमी है. मानवीय आधार पर हमको इनकी मदद करनी चहिये.

ASG ऐश्वर्या भाटी ने दलील दी कि हम इन छात्रों की भारत मे शिक्षा प्रणाली में दखल दिये बिना मदद करना चाहते हैं. वकील ने कहा यह छात्र भारत में मेडिकल परीक्षा पास नहीं कर पाए थे जिसके कारण यह विदेश में पढ़ाई करने गए थे. इनको कैसे भारतीय मरीज़ों के इलाज की इजाज़त दी जा सकती है, यह सभी छात्र मिड सैमस्टर के हैं.

चीन से वापस भारत भेजे गए मेडिकल छात्रों को भारत में पढ़ाई करने की इजाज़त देने की भी मांग करते हुए छात्रों के वकील ने कहा कि चीन ने वहां कोरोना के मामलों के बढ़ने के कारण मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को 7 वें सेमेस्टर के बीच में वापस भारत भेज दिया था. अब यह तीन सेमेस्टर की पढ़ाई फिजिकल मोड में नहीं पाएंगे.

Advertisement

चीन से वापस आये छात्रों के वकील ने कहा कि कई राज्यों ने चीन से वापस आये छात्रों को अपने यहां रजिस्ट्रेशन की इजाज़त दी है, लेकिन केरल और तमिलनाडु ने इसकी इजाजत नहीं दी है. उनकी दलील है कि उनके यहां क्लीनिकल ट्रेनिंग फिजिकल नहीं होती है. मद्रास हाईकोर्ट ने इनके रजिस्ट्रेशन की इजाज़त दी थी.

 

Advertisement
Advertisement