नौकरी न होना आपको स्ट्रेस में डाल सकता है, लेकिन क्या हो अगर आप यह महसूस ही न करें कि आप आपके पास नौकरी नहीं है. जी हां, चीन के बेरोजगार लोग कुछ ऐसा फील कर रहे हैं वो भी पैसे खर्च करके. सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन इन दिनों चीन के लोग ऑफिस रेंट पर ले रहे हैं और वहां बैठकर खुद को बॉस जैसा महसूस करा रहे हैं. इसे "नकली काम" या "प्रिटेंड वर्क" कहा जा रहा है.
यहां बेरोजगार लोग किराए पर ऑफिस स्पेस लेकर ऐसा दिखावा करते हैं जैसे वे काम कर रहे हों. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल 30 युआन (लगभग 350 रुपये) रोजाना के खर्च पर लोग इन ऑफिस स्पेस का यूज कर रहे हैं.
इस अनोखे चलन की खास बात
उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक ऑफिस स्पेस 29.9 युआन (लगभग 350 रुपये) प्रतिदिन में किराए पर मिलता है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इस्तेमाल के साथ लंच भी शामिल है. अगर आप को बॉस जैसा फील करना है तो आपको सिर्फ 50 युआन (लगभग 590 रुपये) खर्च करने होंगे. इस रेट के ऑफिस में आप एक कुर्सी पर बैठकर "बॉस" बनने का नाटक कर सकते हैं और अपने परिवार को दिखाने के लिए फोटो खिंचवा सकते हैं.
इसकी शुरुआत क्यों हुई?
एक ऑफिस के मालिक ने कहा, "बड़ी कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. मेरे पास खाली ऑफिस था, तो मैंने सोचा कि इससे बेरोजगारों को रहने और जुड़ने के लिए एक जगह मिल सकती है."
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
इस ट्रेंड ने चीन की सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा, जहां इस पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. कुछ लोग इसे पॉजिटिव मानते हैं, क्योंकि इससे बेरोजगारों का तनाव कम होता है. वहीं कुछ का कहना है कि यह असली नौकरी ढूंढने में रुकावट बन सकता है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, हांगझोउ के जियावेई नामक एक व्यक्ति, जो पहले ई-कॉमर्स में काम करता था, अपनी नौकरी खोने के बाद माता-पिता के साथ रहने लगा. उसने कहा, "मैं नहीं चाहता था कि मेरा तनाव मेरे परिवार पर पड़े, इसलिए मैं अपनी पुरानी दिनचर्या बनाए रखता था ताकि उन्हें कोई शक न हो."
चीन में बेरोजगारी की समस्या
चीन में युवाओं के बीच बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती बन गई है. जून 2023 में 16-24 आयु वर्ग की बेरोजगारी दर 21.3% तक पहुंच गई थी. सरकार ने बेरोजगारी डेटा जारी करना रोक दिया था और बाद में छात्रों को आंकड़ों से बाहर कर दिया, जिससे नवंबर 2023 तक बेरोजगारी दर 16.1% दिखाई गई. वुहान यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर झांग योंग कहते हैं, "समाज में सफलता का दबाव बहुत ज्यादा है. युवा अक्सर अपनी नौकरी की ज्यादा अपेक्षाएं रखते हैं, और नौकरी खोने का झटका उन्हें डिप्रेशन की ओर ले जा सकता है." यह चलन दिखाता है कि किस तरह बेरोजगारी के तनाव से निपटने के लिए लोग अलग-अलग रास्ते अपना रहे हैं.