University Exam 2021: लखनऊ यूनिवर्सिटी की पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ के फाइनल ईयर की परीक्षाएं 24 जुलाई से शुरू होंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का डीटेल्स प्रोग्राम जारी किया है, जो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. इसके साथ ही ग्रेजुएशन में BEd फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं भी 24 जुलाई से शुरू होंगी.
परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना के अनुसार, MA अंग्रेजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 से 29 जुलाई के बीच दोपहर 02 से 03 बजे के बीच होंगी. मास्टर ऑफ सोशल वर्क चतुर्थ सेमेस्टर न्यू कोर्स की परीक्षा 24 जुलाई से 03 अगस्त तक और MA जनसंख्या शिक्षा एवं अनुसंधान विकास चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 24 से 31 जुलाई तक सुबह 09 से 10 बजे के बीच होगी.
MA इकोनॉमिक्स चौथा सेमेस्टर और BA ऑनर्स इकोनॉमिक्स चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 30 जुलाई से 04 अगस्त तक दोपहर 02 से 03 बजे तक आयोजित की जाएगी. MA-MSc मैथ्स चौथे सेमेस्टर रेगुलर, मिस्ड कैंडिडेट्स और बैक पेपर की परीक्षा 26 जुलाई से 11 अगस्त तक दोपहर 02 से 03 बजे तक होगी. MA राजनीति विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 27 जुलाई से 06 अगस्त तक और BA ऑनर्स राजनीति विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी.
गौरतलब है कि MEd प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 24 से 31 जुलाई तक, जबकि चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से 04 अगस्त तक सुबह 08 से 09 बजे तक होगी. Bed चतुर्थ सेमेस्टर (नया पाठ्यक्रम) की परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 08 से 09 बजे तक होगी. MA AIH ग्रुप A चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 29 जुलाई से 06 अगस्त तक, MA AIH ग्रुप B चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 29 जुलाई से 06 अगस्त तक, BA ऑनर्स AIH तथा आर्कियोलॉजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर 02 से 03 बजे तक आयोजित की जाएगी.
MCom कॉमर्स चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से 04 अगस्त तक दोपहर 02 से 03 बजे तक आयोजित की जाएगी. मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ कम्युनिटी मेडिसिन चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 24 जुलाई से 03 अगस्त तक सुबह 09 बजे से सुबह 10 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. MA-MSc सांख्यिकी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से 04 अगस्त तक, MA-MSc जैव सांख्यिकी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 09 बजे से सुबह 10 बजे तक होगी. साथ ही, पीजी डिप्लोमा इन सोशल ड्यूटी और ह्यूमन राइट्स सेकेंड सेम परीक्षा 02 से 09 अगस्त तक पीजी डिप्लोमा इन सोशल ड्यूटी एंड ह्यूमन राइट्स मिस्ड ईयर परीक्षा 07 से 10 सितंबर तक होगी.
आपदा राहत एवं पुनर्वास में PG डिप्लोमा द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 02 से 09 अगस्त तक सुबह 09 बजे से सुबह 10 बजे तक आयोजित की जाएगी. BLED प्रथम वर्ष की परीक्षा 24 से 31 जुलाई तक और BLED चतुर्थ वर्ष की परीक्षा 26 से 30 जुलाई तक सुबह 08 से 09 बजे तक आयोजित की जाएगी. BBA टूरिज्म चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 26 जुलाई तक, BBA टूरिज्म चौथा सेमेस्टर (ओल्ड कोर्स) की परीक्षा 20 जुलाई से, मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 23 से 29 जुलाई से 02 जुलाई तक होगी.