scorecardresearch
 

Unnao News: दिल्ली कोचिंग हादसे से नहीं लिया सबक... बेसमेंट में लग रही क्लास

Unnao News: यूपी सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी उन्नाव में कोचिंग सेंटर बेसमेंट में चल रहा है. लोगों ने कहा कि बेसमेंट मे चल रहे ऐसे कोचिंग सेंटरों को तत्काल बंद कराया जाना चाहिए. उन्नाव में एक-दो नहीं, बल्कि सैकड़ों कोचिंग सेंटर्स हैं, लेकिन इनमें पूरे जिले में सिर्फ 20 सेंटर रजिस्टर्ड हैं.

Advertisement
X
बेसमेंट में चल रही कोचिंग.
बेसमेंट में चल रही कोचिंग.

राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे के बाद यूपी सरकार भी एक्शन मोड में है. राज्य शासन ने जिलों में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर्स को बंद कराने का आदेश दिया है. उन्नाव जिले की बात करें तो यहां एक कोचिंग सेंटर में दर्जनों बच्चे बेसमेंट में पढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन पर भी सवालिया निशान लग रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जब जायजा लिया गया तो यहां भी बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चल रहा था. दर्जनों बच्चों को एक साथ बैठाकर पढाया जा रहा था. लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार की सख्त हिदायत के बाद भी बेसमेंट मे कोचिंग चल रही है. इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए. इन कोचिंग सेंटरों को बंद कराया जाए और कड़ा एक्शन लिया जाए.

दिल्ली कोचिंग हादसे से नहीं लिया सबक... बेसमेंट में चल रही पढ़ाई

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में दिल्ली कोचिंग हादसे से नहीं ले रहे सबक, बेसमेंट में चल रही क्लास, देखें पंजाब आजतक

लोगों का कहना है कि उन्नाव जिले में एक दो नहीं, बल्कि सैकड़ों ऐसे कोचिंग सेंटर हैं, जो बेसमेंट में अलग-अलग जगहों पर संचालित हो रहे हैं. उन्नाव की सड़कों, चौराहों पर कोचिंग सेंटरों के तमाम बोर्ड लगे हैं, इनमें ज्यादातर कोचिंग संस्थान नियमों का पालन नहीं करते.

Advertisement

पूरे मामले को लेकर डीआईओएस ने क्या बताया?

इस मामले को लेकर जिले के DIOS सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में सिर्फ बीस कोचिंग सेंटर ही रजिस्टर्ड हैं, जो जिले के अलग-अलग जगहों पर संचालित होते हैं. बाकी कोचिंग अवैध रूप से चल रहे हैं. इनके बारे में जानकारी मिलने पर एक अभियान चलाया जाएगा और उन फर्जी कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement