scorecardresearch
 

यूपी 69,000 शिक्षक भर्ती में बड़ा अपडेट, 6 जनवरी तक भरे जाएंगे आरक्षित उम्‍मीदवारों के 17 हजार पद

UP 69,000 Teacher Recruitment Update: शिक्षामंत्री ने बताया कि आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों की सूची 29 दिसंबर तक तैयार कर ली जाएगी और 5 जनवरी तक अभिलेखों का परीक्षण होगा. योग्‍य उम्‍मीदवारों को 6 जनवरी 2022 तक नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे. 

Advertisement
X
Satish Dwivedi (File Photo)
Satish Dwivedi (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेढ़ साल से आंदोलनरत से अभ्‍यर्थी
  • 6 जनवरी तक मिल जाएंगे नियुक्ति पत्र

UP 69000 Teacher Recruitment Update: यूपी 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में बड़ा अपडेट आया है. छूटे 17 हजार रिक्‍त पदों पर आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. राज्‍य बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने जानकारी दी है कि सहायक शिक्षक भर्ती में प्रभावित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की 17,000 रिक्त पदों पर नई भर्ती की जाएगी. 

Advertisement

शिक्षामंत्री ने बता कि आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों की सूची 29 दिसंबर तक तैयार कर ली जाएगी और 5 जनवरी तक अभिलेखों का परीक्षण होगा. राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र की वेबसाइट पर लिस्‍ट का प्रकाशन भी 30 दिसंबर को कर दिया जाएगा. इसके बाद योग्‍य उम्‍मीदवारों को 6 जनवरी 2022 तक नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे. 

बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थी लगभग डेढ़ साल से संघर्षरत हैं. उम्‍मीदवारों का आरोप है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित 18,598 सीटों में से 5,844 सीटें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को दे दी गई हैं. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी सरकार को इस मामले में पत्र भेजा है. इन उम्‍मीदवारों की मांगों को ध्‍यान में रखते हुए अब 17 हजार नई भर्तियां निकालने की घोषणा की गई है. 

Advertisement

गुरुवार 23 दिसंबर को अभ्‍यर्थी राज्‍य भाजपा कार्यालय जा पहुंचे थे और भीतर ही विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया था. पुलिस ने मुश्किल से अभ्‍यर्थियों को वहां से हटाया जिसके बाद मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने जल्‍द इस मामले में निर्णय लेने की बात कही थी.

Advertisement
Advertisement